19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में कमेटी करेगी तय, किस रूट पर कितने इ-रिक्शा की है जरूरत

भागलपुर डीएम ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 25 जून तक भागलपुर-सुलतानगंज सड़क तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा शहर में ई रिक्शा परिचालन को लेकर भी निर्देश दिया.

भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. प्रत्येक सड़क के लिए आवश्यकता के अनुसार ऑटो व इ-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि 5282 ऑटो को सूचीबद्ध कर लिया गया है.

डीएम ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की, जिसमें सिटी एसपी राज, डीटीओ जनार्दन प्रसाद सिंह, एसडीओ धनंजय कुमार व यातायात डीएसपी शामिल हैं. कमेटी को यह आकलन करने का निर्देश दिया गया है कि शहर के किस रूट में कितना इ-रिक्शा की आवश्यकता है. आकलन के अनुसार संबंधित रूट में ऑटो और इ-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी. पिछली बैठकों में सड़कों पर लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग, अतिक्रमण हटाने और स्टेशन व लोहिया पुल के समीप फुटपाथ पर रस्सी लगाने के निर्देश दिये गये थे. इसकी डीएम ने समीक्षा की.

सदर एसडीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ दस्ता लगातार काम कर रहा है. डीएम ने अतिक्रमण कार्यों की वीडियोग्राफी करवा कर रखने का निर्देश दिया. बैठक में सड़क के किनारे अवरोधक बने टेलीफोन पोल को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया. सदर एसडीओ को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.

गुड़हट्टा चौक से जरलाही तक सड़क से मिट्टी हटाने का निर्देश

गुड़हट्टा चौक से जरलाही की ओर जाने वाली सड़क पर मिट्टी रहने के कारण स्थिति खराब हो गयी है. बुडको के कार्यपालक अभियंता को चेतावनी दी गयी कि सड़क से जल्द से जल्द मिट्टी हटवा लें. बताया गया कि सड़क किनारे नाला निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी निकाल कर सड़क पर ही छोड़ दिया गया है. इसके लिए एनएच व आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को संबंधित पर जवाबदेही तय करने को लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया.

सुलतानगंज में बनेगी 50 कमरों की धर्मशाला

श्रावणी मेला के मद्देनजर भागलपुर से सुलतानगंज सड़क का निर्माण कार्य हर हाल में 25 जून तक पूरा करने के निर्देश एनएच के कार्यपालक अभियंता को डीएम ने दिया. श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने सुलतानगंज में 50 कमरों की एक धर्मशाला बनवाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

सात निश्चय योजना की प्रगति की हुई समीक्षा

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा की. सात निश्चय योजना के अंतर्गत डीआरसीसी के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत भागलपुर के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बहुत धीमी है.

डीएम ने इसके लिए सभी केवाइपी सेंटर को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए, केवाइपी में प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने के लिए मुखिया के साथ निकट प्रतिद्वंदी को पत्र लिखने, सभी हाई स्कूल के हेडमास्टर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करने, जीविका दीदी, पीडीएस डीलर व आवास सहायक को भी लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये.

इसके साथ ही केवाइपी सेंटर के लर्निंग फैसिलिटेटर की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये. बैठक में नल जल योजना की समीक्षा की गयी. छूटे हुए घरों की सूची पंचायती राज विभाग से प्राप्त कर पीएचइडी को यथाशीघ्र उन घरों को जलापूर्ति के निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें