Loading election data...

कविता लिखने के लिए हृदय में संवेदना होनी चाहिए

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में गुरुवार को साहित्यकार सह बुद्धकीय प्रबंधक के प्रचारक डॉ जसबीर सिंह चावला का व्याख्यान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:01 PM

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में गुरुवार को साहित्यकार सह बुद्धकीय प्रबंधक के प्रचारक डॉ जसबीर सिंह चावला का व्याख्यान हुआ. मौके पर जसवीर सिंह ने विद्यार्थियों के साथ अपने शैक्षणिक और साहित्यिक अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे इंजीनियरिंग के साथ-साथ कविता व साहित्य से जुड़ पाये. विद्यार्थियों से कहा कि कविता लिखने के लिए हमारे हृदय में संवेदना होनी चाहिए. साहित्य समाज का दर्पण होता है. हमें चाहिए कि साहित्य के माध्यम से हम समाज को प्रस्तुत करने का प्रयास करते रहें. उन्होंने जातक कथाओं पर अपने शोध से संबंधित बातें बताते हुए गौतम बुद्ध के बारे विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की हेड प्रो नीलम महतो ने किया. डॉ मंजीत कुमार सिंह ने जसबीर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व की विस्तृत जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन प्रो नीलू कुमारी ने किया. कार्यक्रम में शोधार्थी सहित विभाग के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे. ———————— टीएमबीयू ने डाॅ सुदेश मामले में जांच कमेटी गठित की, तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग के शिक्षक डॉ सुदेश जायसवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है. टीएमबीयू ने पूरे मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में पांच सदस्य है. इसमें डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, प्रो रंजना दुबे, प्रो निर्मला कुमारी व प्रो नीलिमा कुमारी है. विवि प्रशासन ने कमेटी से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. उधर, कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि महिला को न्याय मिले. इसे लेकर कमेटी गठित कर दी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जायेगी. साथ ही मामले में राजभवन को भी रिपोर्ट भेजी जायेगी. बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को फिजिक्स विभाग में शिक्षक सह पति डॉ सुदेश जायसवाल की पत्नी साधना जायसवाल विभाग में हंगामा किया था. चैंबर से पति को खींच कर बाहर किया था. पति व पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप-प्रतिआरोप लगाया था. ———————————– पति के विरोध में पत्नी का आज से टीएमबीयू में अनिश्चितकालीन धरना – पीजी फिजिक्स विभाग के शिक्षक डाॅ सुदेश जायसवाल के विरोध में पत्नी साधना जायसवाल शुक्रवार से टीएमबीयू कैंपस में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी. महिला ने गुरुवार को सदर एसडीओ को धरना संबंधित आवेदन दिया है. साथ ही इसकी सूचना कुलपति सहित डीएम व विवि थानाध्यक्ष काे भी दी है. उन्होंने पत्र में कहा कि उनके सामने भुखमरी व बेघर की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मामले में विवि के अधिकारियाें से न्याय की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है. महिला ने कहा कि उनके सामने अब कोई रास्ता नहीं बचा है. पत्नी साधना जायसवाल ने दिये पत्र में पति डाॅ सुदेश जायसवाल पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने कहा कि पति ने आनदगढ़ काॅलाेनी स्थित फ्लैट बेच दिया है. मकान में वह रहती थी. पति दूसरी जगह रहने चले गये हैं. घर खर्चा भी नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version