जन औषधि केंद्र से बिना छूट दिये दवा बिक्री करने की शिकायत

जन औषधि केंद्र से बिना छूट दिये दवा बिक्री करने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:16 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर सुलतानगंज निवासी व अधिवक्ता राजकुमार ने सदर अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में बिना छूट के दवा बिक्री करने की शिकायत सिविल सर्जन से की है. सिविल सर्जन अंजना कुमारी ने मामले की लिखित शिकायत करने को कहा. अधिवक्ता के अनुसार जन औषधी केंद्र पर रोगियों से दवाई की एमआरपी कीमत ली जा रही है. उसका कोई रसीद भी नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शनिवार को वह अपने टूटे हाथ का इलाज कराने सदर अस्पताल आये थे. डॉ राजू कुमार ने जांच के बाद चिट्ठे पर दवा लिखी. इसके बाद औषधि केंद्र से एक पैकेट DeCal 60K दवा खरीदी. दवा की 137.84 रुपये कीमत मांगी गयी. मैंने कहा कि जेनेरिक दवा के एमआरपी पर 70% तक छूट मिलती है. जन औषधि केंद्रों पर 70% तक छूट का बोर्ड भी लगा रहता है. दुकानदार ने कहा कि यही कीमत लगेगा, तब मैंने 137 रुपये रुपये देकर दवा खरीदी और बिल भी लिया.

Next Article

Exit mobile version