15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज व सुपर स्पेशियिलिटी अस्पताल में मिली गड़बड़ी की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से

मायागंज व सुपर स्पेशियिलिटी अस्पताल में मिली गड़बड़ी की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से

– सांसद अजय कुमार मंडल ने दोनों अस्पतालों में निरीक्षण के बाद लिखा पत्र

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) व इससे संबद्ध सुपर स्पेशियिलिटी अस्पताल के निरीक्षण के बाद यहां मिली गड़बड़ी व धांधली की लिखित शिकायत सांसद अजय कुमार मंडल ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से की. वहीं मंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की. सांसद ने पत्र में कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 355 डॉक्टर, नर्स, टेक्निशियन समेत अन्य मानव संसाधन की जरूरत है. अबतक सिर्फ आठ डॉक्टरों ने योगदान दिया है. वहीं आठ नर्स मायागंज अस्पताल से प्रतिनियुक्त किये गये. डाॅक्टर व अन्य कर्मियों की कम संख्या के कारण मरीजों का इलाज कैसे होगा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हाइट्स एजेंसी ने 93 में 47 उपकरण ही लगाये हैं. 40 बेड का आइसीयू तैयार नहीं हुआ. 1500 केवी का दाे जेनेरेटर भी चालू नहीं हुआ. लाउंड्री, किचन के लिए एजेंसी तय नहीं हुई. फर्नीचर भी अबतक नहीं लगे. सफाईकर्मी व सुरक्षागार्ड का अतापता नहीं है. अधूरे इंतजाम के बीच अगर अस्पताल चालू होगा तो मरीजों को बेहतर इलाज नहीं हो पायेगा.

मायागंज अस्पताल में 13 बिंदुओं पर सुधार की जरूरत : सांसद ने पत्र में लिखा कि मायागंज अस्पताल में 13 बिंदुओं पर सुधार जरूरी है. एक जांच दल गठित कर दाेषियाें काे सजा एवं मायागंज अस्पताल काे बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जाये. भर्ती मरीजाें व परिजनाें ने बताया कि अधिकतर डाॅक्टर व नर्स अपनी ड्यूटी पर समर्पित भाव से काम नहीं करते. मरीजाें काे समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिल रही, इससे उनकी हालत गंभीर हाे रही है। अस्पताल में बेड की कमी व डाॅक्टर व नर्साें के नहीं रहने से मरीजाें की सही देखभाल नहीं हाे रही. कराेड़ाें रुपए के बजट के बाद भी अस्पताल में मरीज बेड, स्ट्रेचर लिए भी परेशान दिखे. ओपीडी में भी डाॅक्टर मनमर्जी बैठते हैं, इस वजह से मरीजाें काे अपनी बारी का इंतजार घंटाें करना पड़ता है.

बाहरी दवा की खरीदारी में कमीशन का खेल : पत्र में कहा गया कि मरीज बाहर से दवाइयां खरीद कर ला रहे हैं. बाहरी दवा के पीछे की वजह यह है कि दुकानदाराें व डाॅक्टराें की मिलीभगत से कमीशन का खेल चल रहा है. सफाई की व्यवस्था भी अस्पताल में सही नहीं है. मरीजाें काे बिना सूचना दिए डिस्चार्ज कर दिया जाता है. दलाल अस्पताल में घूमकर हड्डी एवं हार्ट के मरीजाें काे घटिया क्वालिटी के चिकित्सा उपकरण बेचते हैं. इसमें कुछ डाॅक्टराें की मिलीभगत है. आयुष्मान कार्ड रहने के बाद भी मरीजाें से तीन हजार से चार हजार रुपए तक वसूली की जा रही है.

सफाई एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज हो : सांसद ने पत्र में कहा है कि पांच जुलाई काे मायागंज अस्पताल में कार्यरत सफाई एजेंसी हरिओम इंटरप्राइजेज ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बिना अनुमति के सफाई कर्मियों की बहाली की. वहीं 300 अभ्यर्थियों से नाैकरी देने के नाम पर पैसे उगाही की थी. मंत्री को कहा गया कि अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देकर एजेंसी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें