प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की लिखित शिकायत सीएस से

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की लिखित शिकायत सीएस से

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:16 PM

भागलपुर. सुलतानगंज निवासी व अधिवक्ता राजकुमार ने सोमवार को सिविल सर्जन व ड्रग इंस्पेक्टर को आवेदन देकर सदर अस्पताल में संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शिकायत की. अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजू की सलाह पर उन्होंने केंद्र से डीकैल 60 की दवा खरीदी. जेनेरिक की बजाय ब्रांडेड दवा दी गयी. वहीं इस दवा पर कोई छूट नहीं दी गयी. बार-बार कहने पर जब 137 रुपये की बिल दिया गया तो इसपर जीएसटी नंबर या टैक्स इनवॉयस अंकित नहीं था. अधिवक्ता ने मामले की जांच की मांग की. इस पर जनऔषधि केंद्र के संचालक विशाल गौरव ने बताया कि कई माह से विटामिन डी की दवा की आपूर्ति नहीं हो रही है. मरीजों की मांग पर बाजार से कुछ दवा मंगा कर रखी गयी है. जिस समय दवा दी गयी, मैं वहां पर नहीं था. स्टाफ की गलती से उस दवा को बिना छूट दिये बिल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version