फर्जी एफआइआर और गैर कानूनी तरीके से छापेमारी करने की शिकायत
फर्जी एफआइआर और गैर कानूनी तरीके से छापेमारी करने की शिकायत
राज पांडेय ने जोगसर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध मानवाधिकार को भेजा आवेदन कुछ माह पूर्व पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उक्त मामले में खरमनचक निवासी राज पांडेय ने राज्य मानवाधिकार आयोग को आवेदन देकर जोगसर थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध शिकायत की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि विगत 26 जुलाई को जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन सिंह, एसआइ योगेश कुमार, एसआइ प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर उनके घर में गैर कानूनी तरीके से बिना वारंट या सर्च वारंट देर रात रेड करने का आरोप लगाया है. साथ ही एक अलग शिकायत में उन्होंने एसआइ योगेश कुमार के विरुद्ध विगत 30 जुलाई को फर्जी कहानी बनाकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की. बताया कि पुलिस के द्वारा की गयी इस कार्रवाई की वजह से उनकी छवि धूमिल हुई है. जिसकी भरपाई के लिए वह उक्त पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध मानहानी का भी मुकदमा दायर करेंगे. चेकबाउंस होने की थाना में शिकायत कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्ण कन्हैया कॉम्प्लेक्स की रहने वाली सुजाता साह ने चुनिहार टोला निवासी दिनेश कुमार जैन के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार जैन द्वारा लिये गये कर्ज के एवज में उन्होंने दो बार में पांच-पांच लाख रुपये के चेक दिये थे. पर जब उन्होंने बैंक में चेक जमा कराया तो वह बाउंस हो गया. इस बात पर उनकी ओर से कई बार दिनेश जैन को पैसे लौटाने को कहा गया. पर पैसा नहीं लौटाया गया. इस बात की शिकायत लेकर वह कोतवाली थाना पहुंचे थे. बड़ी खंजरपुर से पूर्णिया की लड़की का अपहरण, केस दर्ज पूर्णिया जिला के भवानीपुर निवासी महिला ने विगत 10 दिसंबर को बड़ी खंजरपुर से उनकी बेटी के अपहरण की शिकायत की है. अपहृता की मां ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने बच्चों को बड़ी खंजरपुर स्थित किराये के मकान में साथ रहकर पढ़ाई करवाती थी. 10 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे उनकी बेटी लाइब्रेरी जाने की बात कह कर निकली थी. पर इसके बाद से वह वापस नहीं आयी. उन्हें आशंका है कि कुर्सेला के रहने वाले अमित जायसवाल ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है