किसान कैफे में छापेमारी, संचालक ने पदाधिकारियों के विरुद्ध दर्ज करायी नालिसी

किसान कैफे में छापेमारी, संचालक ने पदाधिकारियों के विरुद्ध दर्ज करायी नालिसी

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:24 PM

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज स्थित बाथ थाना क्षेत्र के असरगंज बाजार से 200 मीटर की दूरी पर किसान कैफे में विगत 17 जनवरी को की गयी छापेमारी को लेकर संचालक ने नालिसी वाद दायर कराया है. मामले में सूचक मनिहारी निवासी विशिष्ठ कुमार ने सीओ सहित प्रशिक्षु पदाधिकारी व अज्ञात को आरोपित बनाया है. उन्होंने बताया कि वह निबंधित सेंटर चलाते हैं, जहां ऑनलाइन काम करते हैं. इसी को लेकर उक्त पदाधिकारियों ने छापेमारी की. और दुकान में रखे करीब तीन लाख रुपये के उपकरण सहित लोगों द्वारा जमा कराने के लिए दिये गये लाखों रुपये और सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी कार्ड खोल कर अपने साथ लेकर चले गये.

आपसी विवाद को लेकर हुसैनाबाद में मारपीट, केस दर्ज

भागलपुर स्थित बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मस्जिद के समीप एक दुकान में 14 जनवरी को हुई मारपीट मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है. मामले में अस्पताल में भर्ती हुसैनाबाद निवासी मो नौशाद आलम के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने साहिन कुरैशी को नामजद आरोपित बनाया है. और लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान करने की बात कही है. मामले में पुलिस ने कांड की जांच शुरू कर दी है.

लूट, डकैती सहित छेड़खानी व अन्य मामलों में जमानत याचिका खारिज

भागलपुर में जेल में बंद आरोपित की ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गयी विभिन्न जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई की गयी. जिसमें सजौर थाना में दर्ज लूटकांड के आरोपित कुंदन दास और विकास दास की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. तिलकामांझी चोरी की बाइक बेचते गिरफ्तार मो बादल, सुल्तानगंज थाना में दर्ज छेड़खानी के अभियुक्त रोहित कुमार, सुल्तानगंज थाना में दर्ज धोखाधड़ीमले के अभियुक्त शंकर प्रसाद साह, और सुल्तनगंज थाना में ही दर्ज डकैती कांड के अभियुक्त प्रीतम कुमार की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. उक्त सभी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उन्हें खारिज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version