थाना के निजी चालक पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस जांच में लापरवाही की शिकायत

एसएसपी ऑफिस पहुंचे फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:20 PM

एसएसपी कार्यालय में लगाये गये जनता दरबार में विभिन्न शिकायतों को लेकर मंगलवार को फरियादी पहुंचे थे. फरयादियों में थाना के एक निजी चालक के विरुद्ध महिला थाना में यौन शोषण के आरोप में दर्ज कराये गये केस को लेकर एक पीड़िता भी थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित व उसके परिवार के लोग केस उठाने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यह भी बताया है कि महिला थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि थाना को प्रमाण भी दिया गया है. केस डायरी में प्रमाण का जिक्र भी नहीं किया गया है. इधर जोगसर थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट में रहने वाला चिकित्सक दंपति ने आरोप लगाया है कि उनके फ्लैट में हुई चोरी मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती है.

जिस मुखबीर ने दी सूचना, उसी के विरुद्ध आइओ ने दर्ज किया एफआइआर

मोजाहिदपुर पुलिस द्वारा विगत 15 मई को छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मामले में जिस व्यक्ति ने पुलिस को ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार के संचालित होने की सूचना दी उसी के विरुद्ध केस दर्ज कर लेने का आरोप लगा है. मिरजानहाट निवासी प्रीतेश उर्फ काली साह जनता दरबार में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने विगत 13 मई को व्हाट्स एप के माध्यम से एक पुलिस अधिकारी को समीर साह के घर से ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार होने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें 15 मई को पुलिस की टीम ने संपर्क कर घटनास्थल का पता लिया और सत्यापन के लिए उसे साथ लेकर गयी. मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पर मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को छोड़ दिया. इसके बदले पुलिस ने उसके और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध झूठा केस दर्ज कर लिया है. और अब पुलिस उनके घर पर पहुंच कर गिरफ्तार करने की बात कह रही है. आवेदक ने दावा किया है कि उक्त मामले में सूचना दिये जाने से लेकर छापेमारी किये जाने के दौरान तक उक्त पुलिस अधिकारी से व्हाट्स एप पर चैट भी मौजूद होने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version