सबौर थाना में विगत 26 जून को दर्ज मारपीट के मामले में आरोपितों द्वारा दी जा रही प्राथमिकी उठाने की धमकी की शिकायत करने आवेदिका एसएसपी कार्यालय पहुंची. आवेदिका सबौर के प्रशस्तडीह निवासी ललिता देवी ने कहा है कि विगत 25 जून को उनके बगलगीर रमेश राय, अमित राय सहित अन्य लोग हथियार से लैश होकर उनके घर में घुस गये और उन पर उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर लोहे के रॉड से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घटना के बाद उनलोगों ने सबौर थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस के द्वारा अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. जिसकी वजह से आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है. अब वे लोग उन लोगों केस नहीं उठाने पर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं. बेटे की मौत के बाद मिले मुआवजे का पैसा लेकर बहू फरार तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मुमताज बेगम अपने बेटे की मौत के बाद मिले मुआवजे की राशि लेकर बहू के फरार होने की शिकायत लेकर बुधवार को सिटी एसपी कार्यालय पहुंची थी. जहां महिला ने बताया कि आवेदिका ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के बाद उनके बेटे मो सकलैन की मौत हो गयी थी. इसके बाद कंपनी के द्वारा मां और पत्नी दोनों के नाम से ज्वाइंट अकाउंट खुलवाकर उन्हें पैसे देने का आश्वासन दिया गया था. इसके बाद कंपनी की ओर से दिये मुआवजे के 33 लाख रुपये लेकर उनकी बहू अपने मायके चली गयी. काफी दबाव बनाने के बाद बहू ने उनके अकाउंट के 4 लाख रुपये यह कहकर ट्रांसफर किया कि कंपनी की ओर से 8 लाख रुपये ही दिये गये हैं. जब उन्होंने पता करवाया तो कंपनी की ओर से उनकी बहू को 33 लाख रुपये दिये गये हैं. बचे हुए पैसों की मांग करने पर बहू और उनके भाई उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है