पीरपैंती दहेज हत्या मामले में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने काे लेकर एसएसपी से मिले परिजन
पीरपैंती दहेज हत्या मामले में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने काे लेकर एसएसपी से मिले परिजन
पीरपैंती थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोहल्ले में विगत 3 अप्रैल को विवाहित सोनल कुमारी को जला दिया गया था. घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 4 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गयी थी. पटना से काफी दिनों तक लिया गया फर्द बयान नहीं आने के बाद मृतका की मां तिलकामांझी निवासी विंध्यावासिनी देवी के लिखित आवेदन पर विगत 12 अप्रैल को पीरपैंती थाना में केस दर्ज किया गया. इसके बाद से लेकर मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने, आरोपितों की गिरफ्तारी और मामले में पुन: बयान नहीं लिये जाने को लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. इस संबंध में परिजनों ने एसएसपी से मिल कर आवेदन दिया है. जिसमें अनुसंधानकर्ता द्वारा आग से झुलसा कर की गयी दहेज हत्या जैसे गंभीर मामलों में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से ही पीरपैंती पुलिस द्वारा मामले को लेकर अलग ही रवैया अपनाया जा रहा है. इधर आरोपितों द्वारा उन लोगों पर केस उठाने को लेकर तरह तरह का दबाव बनाया जा रहा है. बता दें कि दर्ज दहेज हत्या के मामले में मृतका के पति विशाल शर्मा, ससुर पवन कुमार शर्मा और सास वर्षा देवी को नामजद आरोपित बनाया गया था. इधर, परिजनों ने मामले में उनकी बेटी के साथ पूर्व में हुए प्रताड़ना संबंधित कई दस्तावेज, फोटो और ऑडियो क्लिप भी एसएसपी को साझा की है. परिजनों का आरोप है कि मामले में पटना में उनकी बेटी की मृत्यु से पूर्व लिया गया उसका बयान भी गायब कराने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है