डीएसडब्ल्यू से विद्यार्थियों नामांकन शुल्क लेने की शिकायत
मुस्लिम डिग्री कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन में लिये जा रहे नामांकन में अधिक शुल्क लिये जाने का आरोप लगा छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से लिखित शिकायत की है.
मुस्लिम डिग्री कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन में लिये जा रहे नामांकन में अधिक शुल्क लिये जाने का आरोप लगा छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से लिखित शिकायत की है. इससे पहले छात्रों ने कॉलेज में भी हंगामा किया. इस बाबत डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को विवि बुलाया. छात्रों द्वारा लगाये गये आरोप की जानकारी ली. छात्राओं का आरोप था कि नामांकन शुल्क माफ कर दिया गया है. बावजूद कॉलेज द्वारा लिया जा रहा है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने आक्रोश भी व्यक्त किया. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार केवल नामांकन शुल्क छात्राओं से नहीं लिया जायेगा. जबकि नामांकन से संबंधित अन्य शुल्क लिया जायेगा. नामांकन के लिए कुल 1905 रुपये शुल्क देने होंगे. डीएसडब्ल्यू व प्रभारी प्राचार्य के समझाने-बुझाने के बाद छात्र-छात्राएं वापस कॉलेज लौट आये. प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीर आलम ने कहा कि मामला का निष्पादन कर दिया गया है. देर शाम तक कॉलेज का काउंटर खुलवाकर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है