21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ से तहसूर और सैदपुर घाट से हो रहा अवैध खनन

पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ से तहसूर और सैदपुर घाट से हो रहा अवैध खनन

जगदीशपुर और बांका जिला में धड़ल्ले हो रही बालू तस्करी और भंडारण को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने डीआइजी से मिल कर आवेदन दिया है. हालांकि, आवेदन में किसी भी व्यक्ति ने बालू माफियाओं के डर से अपना नाम तक नहीं लिखा है. जिसमें तहसूर और सैदपुर घाट से हो रहे अवैध खनन और भंडारण की शिकायत की है. आवेदन में पुलिस और माफियाओं के सांठगांठ से चल रहे अवैध खनन की बात कही है. दिये गये आवेदन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि एसएसपी के द्वारा आजमपुर कनेरी में अवैध खनन काे रोकने के लिए पुलिस पिकेट बनवाया गया था. पर माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था. हर दिन रात के 11 बजते ही सुबह चार बजे तक धड़ल्ले से ट्रैक्टर और हाइवा से अवैध कारोबार किया जाता है. जिसमें मोदीपुर गांव के रहने वाले कुछ माफियाओं के नाम का भी उल्लेख किया है. मामले में डीआइजी ने उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामले में एसएसपी के स्तर पर जांच कराने की बात भी कही गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने डीआइजी को कुछ वीडियो भी दिखाया है. जिसमें दर्जनों खाली ट्रैक्टर धड़ल्ले से घाट की तरफ जाते दिख रहे हैं और लौटते वक्त सभी ट्रैक्टरों के डाला में बालू भरा हुआ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें