Bhagalpur news सीओ को आवेदन दे समस्या समाधान की मांग

सुलतानगंज प्रखंड के अकबरनगर-सुलतानगंज रेलखंड के बीच पैन गांव के समीप रेलवे किनारे निजी जमीन पर बसें लोगों का घर तोड़ने पर गृहस्वामियों ने सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंच सीओ को आवेदन सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:25 AM

सुलतानगंज प्रखंड के अकबरनगर-सुलतानगंज रेलखंड के बीच पैन गांव के समीप रेलवे किनारे निजी जमीन पर बसें लोगों का घर तोड़ने पर गृहस्वामियों ने सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंच सीओ को आवेदन सौंपा. बताया कि हमलोगों का घर पूर्वजों से निजी जमीन पर बसें है. सभी लोगों का घर निजी जमीन पर बनाया है. सभी के पास जमीन का खतियान, केवाला, रसीद है. रेल विभाग ने घर बनें जमीन को भारत सरकार की जमीन बता घर को बुलडोजर से तोड़ दिया. सीओ रवि कुमार से तुरंत रोक लगाने की मांग की. सीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने पर घर तोड़ने पर रोक लगायी जायेगी. मजदूरी का पैसा मांगने पर मारपीट का आरोप सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर एक महिला से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने थाना पुलिस को बताया कि मेरी बेटी गांव के एक किसान के खेत में धान की कटनी की थी. धान काटने की मजदूरी मांगने जब घर गये, तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया . सूचना मिलते ही जब उक्त किसान के घर पहुंची, तो मेरे साथ मारपीट करने लगा, मैं जख्मी हो गयी.घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. महिला ने बताया कि आरोपित मेरी बेटी पर गलत नजर रखता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version