जीआर राशि वितरण में अनियमितता की शिकायत

जीआर राशि वितरण में अनियमितता की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:59 AM

प्रतिनिधि, गोपालपुर

प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को आवेदन देकर बाढ़ राहत व जीआर राशि वितरण में आवेदन देकर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अनियमितता की शिकायत की. आवेदन में लिखा है कि बाढ़ व अतिवृष्टि से गोपालपुर, रंगरा ,नवगछिया व इस्माईलपुर प्रखंड पूर्ण रूपेण प्रभावित है. सामुदायिक रसोई, पॉलीथिन शीट व जीआर राशि के वितरण में भारी अनियमितता हुई है. उन्होंने लिखा है कि बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में 7000 रुपये भेजने की सूची देने में जनप्रतिनिधि ने घोर अनियमितता बरती. वार्ड सदस्यों ने अपने परिवार के सभी बालिक-नाबालिक, पति-पत्नी व रिश्तेदारों के नाम पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड प्रतिनिधि ने जीआर राशि ले ली. वास्तविक बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि से वंचित कर दिया गया. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया से जांच करवा कर छूटे पीड़ितों को तत्काल जीआर राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. सीओ रौशन कुमार ने बताया कि पंचायत अनुश्रवण समिति से अनुमोदित पूर्व की सूची के आधार पर 11000 लाभुकों का डाटा लोड किया गया. किनके खाते में राशि आयी यह बताना संभव नहींं है.

पंचायतों की जांच कर रिपोर्ट देने का अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया निर्देश

जीआर राशि के वितरण में अनियमितता की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने विभिन्न पंचायतों की जांच अधिकारियों को करने का निर्देश दिया है. गोपालपुर प्रखंड के बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत की जांच अर्पित झा, एमओ व वीर चौधरी, मकंदपुर व अभिया -पचगछिया पंचायत कृष्णानंद आनंद एमओ, धनंजय पासवान, सतीश कुमार गोसाईंगांव व तिनटंगा करारी, डिमाहा सजल वत्स सहायक आपूर्ति पदाधिकारी नवगछिया, जितेन्द्र चौधरी, प्रवीण कुमार चौरसिया व सुरेश पासवान, सैदपुर व सुकटिया बाजार पंचायत-सक्षम कुमार गुप्ता, एमओ, सचिन कुमार, डुमरिया चपरघट पंचायत आलोक कुमार एमओ व नीलकंठ सिंह, रंगरा ओमप्रकाश एमओ व इस्माइलपुर आर्यन राज व सतीश कुमार तिवारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version