Bhagalpur news दाखिल खारिज के नाम पर मोटी रकम मांगने की सीओ से शिकायत
बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के ऊंचागांव का एक किसान राजस्व कर्मचारी व मुंशी पर गंभीर आरोप लगाते सीओ से लिखित शिकायत की
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के ऊंचागांव का एक किसान राजस्व कर्मचारी व मुंशी पर गंभीर आरोप लगाते सीओ से लिखित शिकायत की. किसान सतीश मंडल उर्फ सतीश प्रसाद सिंह ने आवेदन में बताया कि दाखिल खारिज के लिए सुलतानगंज अंचल में दो आवेदन दिया. स्थल जांच करने के नाम पर कर्मचारी का मुंशी ने कहा कि जांच के लिए भेजा है. केबाला बहुत पुराना है. आपको खर्चा पानी देना होगा. मोटी रकम की मांग की. भुगतान करने में असमर्थता जताया, तो उसने कहा कि सीओ साहब ने भेजा है. पैसा नहीं दोगे तो आवेदन खारिज करवा देंगे. कर्मचारी से फोन पर बात करके सूचना दी, तो उसने स्वीकार किया की मुंशी को जांच को भेजा है. जब पैसा मांगने के बारे में बताया, तो कहा कि ऑफिस आकर बात कीजिये और फोन काट दिया. किसान ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. अधिसूचित सीओ रवि कुमार ने बताया कि किसान का आवेदन मिला है. जांच स्वयं करूंगा. दोषी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि आरोप निराधार व बेबुनियाद है. जांच के बाद सत्यता सामने आ जायेगी.
एक साल से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण परेशानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है