मनरेगा योजना में सरकारी राशि के बंदरबांट की डीएम से शिकायत

वासुदेवपुर गांव के तीन दर्जन ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में सरकारी राशि के बंदरबांट करने का आरोप लगा लूटखसोट की डीएम से शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:11 AM

शाहकुंड वासुदेवपुर गांव के तीन दर्जन ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में सरकारी राशि के बंदरबांट करने का आरोप लगा लूटखसोट की डीएम से शिकायत की है. नाराज ग्रामीणों ने आवेदन दे मामले मे दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीण ललन आचार्या, राजेंद्र सिंह, अमरदीप कुशवाहा, कपिल देव सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि दोरैया बांध और हेटरा बांध की मरम्मत का कार्य दो वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन पुःन उस स्थान पर ही योजना का नाम बदल कर राशि की निकासी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने अमृत सरोवर योजना में पौधरोपण का कार्य नहीं करने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया है कि रोजगार सेवक के मिलीभगत से वृद्धापेंशन धारी के खाते में पैसा भेज बिचोलिये के माध्यम से राशि की निकासी की जा रही है. रोजगार सेवक वाजिब मजदूरों को काम नहीं देते हैं और केवल फोट खींच राशि का बंदरबाट किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सरकारी राशि के बंदरबांट के इस खेल में कनीय अभियंता का कार्य संदेहास्पद बताया है. रोजगार सेवक प्रेम कुमार ने बताया कि कार्य में धांधली नहीं हुई है. कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुणाल ने बताया कि योजना की जानकारी संज्ञान में नहीं है, शनिवार को जांच की जायेगी.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर पचांयत कहलगांव में हुई बैठक

नगर पंचायत कहलगांव क्षेत्रांतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर बैठक शुक्रवार को नप सभागार में हुई. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में हुई बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तृतीय चरण में बल्क वेस्ट जेनरेटर के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके तहत किये जा रहे कचरा प्रबंधन के सभी अवयव यथा-संग्रहण, परिवहन, प्रसंस्करण, निस्तारण का आकलन किया गया. शहर की रैंकिंग पिछले साल से बढ़ाने के लिए स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देने की बात कही गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की रैंकिंग ऊपर करने के लिए शहर की अच्छी तरह से सफाई करायी जायेगी तथा कचरे से खाद बनाने के लिए मशीन की खरीदारी की जायेगी, ताकि शहर से जमा होने वाले कचरे का सही उपयोग हो सके. बैठक में नप अध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, स्वच्छता एवं अपशिष्ठ प्रबंधन पदाधिकारी राहुल कुमार, पार्षद स्वेता गुप्ता, रामकुमार पाठक, सनोज कुमार चौधरी, अजय कुमार, योगेंद्र सहनी, मनोज चौधरी सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version