Loading election data...

स्टेडियम के हैंडओवर की प्रक्रिया को जल्द करे पूरा

टीएमबीयू के टिल्हा कोटी के सामने खेलो इंडिया योजना से तैयार मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम का 14 नवंबर को कुलाधिपति उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:05 PM

टीएमबीयू के टिल्हा कोटी के सामने खेलो इंडिया योजना से तैयार मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम का 14 नवंबर को कुलाधिपति उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने अपने अधिकारियों के साथ नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में बैठक की. इससे पहले वीसी ने स्टेडियम के बाहरी व अंदरूनी हिस्से का निरीक्षण किया. कमीबेशी को लेकर विवि के इंजीनियर को निर्देश दिया. साथ ही स्टेडियम के भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार को भी जरूरी निर्देश दिया. खेल संबंधित सामग्री खरीदने के लिए भी तकनीकी टीम से प्रस्ताव मांगा है. कुलपति ने स्टेडियम के हैंडओवर की प्रक्रिया जल्द पूरा करने को कहा. बताया जा रहा है कि बुधवार को हैंडओवर की प्रक्रिया हो सकती है. निरीक्षण के क्रम में जिम के सामानों का कुलपति ने प्रयोग कर देखा. मौके पर प्रो अशोक कुमार ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, डॉ अतुल चंद्र घोष, प्रो इकबाल अहमद, प्रो हलीम अख्तर, डीओ अनिल कुमार सिंह, डॉ निरंजन प्रसाद यादव, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ संजय जायसवाल, डॉ राहुल कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ अंशु, डॉ अंबिका कुमार, विवि इंजीनियर संजय कुमार, डॉ श्रीमंत मुखोपाध्याय, संतोष कुमार, विजय कुमार मिश्र, असीम कुमार, मनीष सुदर्शन, मो शाहिद आदि मौजूद थे. —————– आयोजन को लेकर बनी आठ कमेटी – कुलपति ने आयोजन को लेकर आठ कमेटी बनायी है. मंगलवार को उन कमेटी की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसमें उद्घाटन, स्टेज, कुलाधिपति के आवासन, स्वागत, भोजन, अतिथियों के स्वागत, लोगों के बैठने, वाहनों की पार्किंग, विधि व्यवस्था, साज-सज्जा सहित अन्य कमेटी है. साथ ही विवि के पूर्व खिलाड़ियों को जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विवि खेल सचिव को निर्देशित किया है. वहीं, सांस्कृतिक परिषद की सचिव प्रो निशा झा को कार्यक्रम के दिन कुलगीत, गायन, स्वागत गान व गणेश वंदना की विशेष तैयारी के लिए भी निर्देश दिया है. ——————————— अपने-अपने जिम्मेवारी को समय पर करे पूरा – कुलपति ने बनी कमेटी के सदस्यों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभिन्न कमेटी में शामिल सदस्य अपने-अपने जिम्मेवारी को समय पर पूरा करें. खासकर इंजीनियरिंग शाखा को निर्देश दिया है कि अपने हिस्से का काम निर्धारित समय के अंदर पूरा कराये. स्टेडियम के आसपास चाहरदीवारी तोड़कर नये सिरे से दीवार का निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए कहा. साथ ही आसपास में पेर्वस ब्लॉक लगाने का भी निर्देश इंजीनियर को दिया है. वीसी ने स्टेडियम के आसपास विवि की जमीन पर किये गये अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए भी स्थानीय पुलिस को आवेदन देने के लिए कहा. बैठक में कुलपति ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version