कन्या आवासीय विद्यालय के बचे कार्य को एक सप्ताह में करें पूरा
पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटरस्तरीय उवि का शनिवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण कर अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया
पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटरस्तरीय उवि का शनिवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण कर अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. डीएम ने भवन निर्माण निगम के उपमहाप्रबंधक पीआइयू को विद्यालय परिसर में मिट्टी भरायी, बागवानी, छात्रावास के रसोई घर के अधूरे कार्य, खेल का मैदान, टेनिस, बैडमिंटन एवं वॉलीबाॅल के कोर्ट को विकसित करने, इंडोर एक्विविटी के लिए इंडोर गेम की सामग्री क्रय करने, विभिन्न फेकल्टी में साइनेज लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने विद्यालय में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश एसडीओ को दिया. प्रखंड कार्यालय के नये भवन के लिए स्थल चिह्नित करने का निर्देश डीएम ने प्रखंड कार्यालय में नया भवन बनाने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर नक्शा बना आवंटन प्राप्त करने का निर्देश डीडीसी को दिया. उन्होंने शाहकुंड सीओ को प्रखंड कार्यालय की जमीन का सीमांकन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. उद्यान विभाग के प्रोजनी बाग के 17 से 18 एकड़ जमीन में पौधरोपण करने का निर्देश डीडीसी को दिया.
शाहकुंड बाजार के तालाब का किया निरीक्षणडीएम ने शाहकुंड मुख्य बाजार के बड़े तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण पाया. उन्होंने अतिक्रमण किये लोगों को नोटिस दे अतिक्रमण हटाने का निर्देश सीओ को दिया. बीडीओ को तालाब की साफ-सफाई व डीडीसी को तालाब को विकसित करने का निर्देश दिया. अन्य पिछड़ा वर्ग के आवासीय विद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने की चर्चा पर डीएम ने पूछने पर साफ इंकार किया. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार, निदेशक डीआरडीए दुर्गा शंकर, डीएओ राजकुमार शर्मा, डीपीएम जीविका सुनिर्मल, बीडीओ राजीव रंजन सिंह, सीओ हर्षा कोमल उपस्थित थी.
शाहकुंड का पिछड़ा अति पिछ़डा बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण 33 करोड़ 69 लाख की लागत से हुआ है. यह विद्यालय 520 बेड का है. एक कमरे में चार छात्राएं रहेंगी. छात्राओं के लिए एक चेयर, स्टडी टेबल सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा. शाहकुंड मुख्य बाजार में डीएम की गाड़ी वाहनों के जाम से रुक गयी. मौके पर डीडीसी, एसडीएम, डीपीओ, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है