अधिवक्ताओं के निधन पर शोक सभा

अधिवक्ताओं के निधन पर शोक सभा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:17 PM

विगत कुछ दिनों में अधिवक्ताओं के निधन को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने खुद को कोर्ट की कार्यवाही से अलग रखा. इस दौरान डीबीए परिसर में शोक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें डीबीए के पदाधिकारियों के साथ जिला व्यवहार न्यायालय के कई अधिवक्ता शामिल हुए. बता दें कि पिछले दिनाें पूर्व महासचिव विनयानंद मिश्र, नित्यानंद चाैबे, इंद्रमाेहन साह, शत्रुघ्न प्रसाद चाैरसिया सहित दाे अन्य अधिवक्ताओं का निधन हाे गया था. देर रात तेज आवाज में बजा रहा था डीजे, एफआइआर दर्ज भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित छाेटी हनुमान मंदिर के पास देर रात डीजे बजाने और उस पर अश्लील गाना परोसने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने एक तरफ डीजे को जब्त कर लिया है. और डीजे संचालक गणपति कुमार सहित डीजे बजवाने वाले चंदू, लालू, ईशा और तेजू पासवान के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. प्रेस की फर्जी आइडी ले नशीले कफ सीरप के साथ दो धराये भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र में सीआइएटी की ओर से की गयी कार्रवाई में सोमवार रात दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. जांच में उनके पास से करीब 33 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप की बरामदगी की गयी है. साथ ही कुछ पत्ते नशीले टैबलेट भी मिले हैं. हैरत की बात यह है कि पकड़े गये युवकों के पास से प्रेस की फर्जी आइडी मिली है. पकड़े गये युवकों ने पुलिस को बताया कि उक्त आइडी किसी और की है. हालांकि मामले में थानाध्यक्ष ने मंगलवार को विस्तृत जानकारी देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version