बरारी में पूर्व में दर्ज कांड के बाद फिर से की मारपीट
बरारी में पूर्व में दर्ज कांड के बाद फिर से की मारपीट
बरारी क्षेत्र के बरगांछ चौक की रहने वाली दुलो देवी शुक्रवार रात बरारी थाना पहुंची. जहां पूर्व में जिन लोगों के साथ हुए विवाद को लेकर की गयी मारपीट मामले के बाद फिर से विपक्षियों द्वारा उनके बेटे को मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने का आरोप लगाया है. घटना में दुलो देवी का बैटा मिट्ठू बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.
रात करीब 10 बजे सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने तिलकामांझी और औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. तिलकामांझी क्षेत्र के जेल रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के समीप और जीरोमाइल क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के समीप पुलिस अधिकारियों ने वाहन चेकिंग अभियान चालया. इस दौरान कई संदिग्धों को पकड़ उनके सत्यापन के लिए संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया.
केस उठाने की धमकी दे किया जानलेवा हमलाबरारी क्षेत्र के बरारी स्थित अमृत लाल लेन निवासी बबलू हरि ने सुभाष हरि उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध केस उठाने की धमकी देकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में सिर पर रॉड से वार कर लहूलुहान करने और भांजे को भी रॉड से मार कर पैर तोड़ने और पांच हजार रुपये लूटने का आराेप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है