आज बधाई, मेरी मैया देखो आयी….उक्त भजन गाकर गायक हेमंत राजस्थानी, युवराज भारद्वाज व आशीष शर्मा ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौका था श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से रविवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में मंगसीर नवमी पर आयोजित राणी सती जन्मोत्सव का. इस दौरान पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा हुआ था.
महिलाओं ने मांगा सुहाग की रक्षा व परिवार की मंगलकामना का आशीर्वाद
मां के जन्मोत्सव पर कटा मेवायुक्त केक
श्री राणी सती दादी के जन्मोत्सव पर एक विशेष प्रकार का एक क्विंटल मेवा का केक काटा गया. उस केक का मां को भोग लगाया गया. अध्यक्ष अनिल खेतान एवं महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने कहा कि मां जगदंबे का मुख्य मंदिर झुंझुनू राजस्थान में है. वहां मंगसीर वदी माह के कृष्ण पक्ष की नौंवी तिथि को संवत 1352 में श्री राणी सती दादी का प्राकट्य मां जगदंबा के रूप में हुआ था.भंडारा में सैकड़ों दादीभक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
जन्मोत्सव को लेकर भंडारा का आयोजन हुआ. इसमें दादीभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. सभी महिला भक्त एक ही रंग की साड़ी चुनरी में एवं मेहंदी लगा कर इस पूजन में शामिल हुई. कार्यक्रम में पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, अरुण लाठ, निगम खेमका, नरेश खेमका, दीपक नवलगढ़िया, मनोज चूड़ीवाला, नीरज भिवानीवाला, नितिन पचेरीवाला, आलोक सरावगी, पंकज जालान, मनीष जालान, अरविंद चिरानिया आदि उपस्थित थे. कहलगांव, नवगछिया, बांका, बौंसी, नाथनगर, सुलतानगंज आदि से भी सैकड़ों दादीभक्त शामिल हुए. चांद झुनझुनवाला के संचालन में बिहारशरीफ में पहली बार दादीजी का जन्मोत्सव मनाया गया. यहां शीघ्र ही मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है