कांग्रेस भवन दीपनगर में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने शोकसभा का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. कमेटी जिलाध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के जाने से पूरा देश मर्माहत है. जब भारत भीषण आर्थिक मंदी की मार झेल रहा था, उस समय अपने आर्थिक नीति से देश को उबारा. राजद अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि आज देश को विकास की गति मिली है, यह डॉ मनमोहन की देन है. इस अवसर पर माले के कामरेड मुकेश मुक्त, विष्णु कुमार मंडल, अमरेंद्र सिंह, डॉ जेपी साह, अनामिका शर्मा, रीता वर्मा, अख्तर हुसैन, गिरिधर राय, फौजी जी, प्रमोद मंडल, अंबर इमाम, बमबम प्रीत, कुमार आशुतोष झा, मृत्युंजय सिंह, अरविन्द झा, ई पुष्पज, रितेश झा, मजीदुर्रहमान, इम्तियाज खान, प्रशांत बनर्जी, राजेश रंजन, कुमार अमरेंद्र झा, उमा नाथ जोशी, चंद्र मोहन झा, खुसरो रजा, गंगेश कुमार, शहनवाज खान, निसार अंसारी, मनमोहन जोशी, सौरभ पारिख, फैजान अहमद, गुलाम मुस्तफा समेत आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है