Loading election data...

स्मार्ट मीटर से कनेक्शन जुड़ा नहीं, बैलेंस खत्म होने का आया मैसेज

स्मार्ट मीटर से कनेक्शन जुड़ा नहीं, बैलेंस खत्म होने का आया मैसेज

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:22 AM

मुखिया ने कहा- विभाग के अधिकारी से करेंगे शिकायत, एसडीओ बोले-नहीं लगा है यूनिट चार्ज

सुलतानगंज.

कमरगंज पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में बिना उपयोग के ही स्मार्ट मीटर से बैलेंस खत्म होने का मैसेज आ गया. बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगाया, लेकिन बिजली का उपभोग शुरू भी नहीं किया गया, इससे पहले ही बैलेंस खत्म हो गया. कमरगंज पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 145 व केंद्र संख्या 15 सहित गनगनिया में भी कर्मी ने एक आंगनबाड़ी केंद्र पर स्मार्ट मीटर लगा दिया लेकिन मीटर से उपयोग को लेकर कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है. बैलेंस खत्म होने का मैसेज आ गया है. मैसेज में बताया गया है कि प्रीपेड बैलेंस खत्म हो चुका है. रिचार्ज न करने के कारण आपकी बिजली कटने वाली है. आंगनबाड़ी केंद्र पुस्तकालय भवन की सेविका हेमलता कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र यादव टोला कमरगंज की सेविका सुनीता कुमारी, गनगनिया के सुधा देवी ने बताया है कि स्मार्ट मीटर लगा, तो है कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है. जिसके कारण बिजली का उपयोग नहीं हो रहा है. बैलेंस खत्म होने का मैसेज दे दिया गया. रिचार्ज नहीं करने पर फिर लाइन काटने की बात कही गई है.

कनेक्शन व फिक्स चार्ज की राशि काटी गयी होगी : एसडीओ

मामले को लेकर पंचायत के मुखिया भारत कुमार ने बताया कि सेविका द्वारा जानकारी दी गयी है. बिजली का उपयोग आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं हो रहा है. केवल स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है. बैलेंस खत्म होने की जानकारी पर विभाग के अधिकारी से बात की जायेगी. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि कनेक्शन और फिक्स चार्ज की राशि काटी गयी होगी. जबकि यूनिट का चार्ज नहीं लिया गया है. बिजली खपत होने पर ही यूनिट का चार्ज लिया जायेगा. स्मार्ट मीटर लगने के बाद फिक्स चार्ज लगता है. यूनिट का चार्ज नहीं लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version