निगम पहुंची कंबल की खेप, पार्षद एकता मंच ने क्वालिटी पर उठाया सवाल

शुक्रवार को पहली खेप में 5100 कंबल नगर निगम कार्यालय पहुंचा. दूसरी खेप भी दो दिन के अंदर आने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:27 PM

शुक्रवार को पहली खेप में 5100 कंबल नगर निगम कार्यालय पहुंचा. दूसरी खेप भी दो दिन के अंदर आने की संभावना है. इधर पार्षद एकता मंच के पदाधिकारी पार्षदों ने कंबल की क्वालिटी पर सवाल खड़े किये. पार्षद एकता मंच के पदाधिकारी अनिल पासवान, अश्विनी जोशी मोंटी, पंकज गुप्ता, संजय सिन्हा आदि ने कंबल की गठरी खोलकर कंबल की जांच की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामान्य बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक में जिस तरह के कंबल मंगाने का प्रस्ताव पारित किया गया, उससे रद्दी क्वालिटी का कंबल है. पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि इस कंबल को नहीं बांटा जायेगा.

इधर कार्यालय अधीक्षक मो रेहान अहमद ने कहा कि 10200 कंबल लाना है. अभी 50 फीसदी कंबल आये हैं. कंबल की क्वालिटी जांच के लिए उद्योग विभाग के पास भेज दिया गया है. जांच में पता किया जायेगा कि कंबल मानक के अनुसार है या नहीं. कंबल मानक के अनुसार पाया जायेगा, तभी दो दिन में पूरा कंबल आने के बाद कंबल का वितरण सभी 51 वार्डों में बांटा जायेगा. नहीं तो इन कंबलों को लौटा दिया जायेगा.

30 अतिक्रमणकारियों को हटाया गया, 8000 रु जुर्माना वसूला

नगर निगम अतिक्रमण शाखा की ओर से शुक्रवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस से लेकर कोतवाली चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान 30 अतिक्रमणकारियों की दुकानें हटायी गयीं और 8000 रु जुर्माना वसूला गया. शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल मुख्य द्वार समीप वर्षों से लग रही चाय की दुकान को हटा दी गयी. साथ ही घंटाघर चौक व आसपास क्षेत्र में फल दुकानदारों को सख्ती से दुकान हटाने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान कई दुकानदार खुद दुकान हटाने लगे. कई लोगों ने दूसरे दिन हटाने की मोहलत मांगी. कोतवाली चौक के समीप नाइट शेल्टर हाउस के आसपास अतिक्रमित दुकानों को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version