Bhagalpur News: पिता से चार लाख लेने के लिए दोस्तों संग रची खुद के अगुआ की साजिश

नवगछिया से अपहृत किशोर बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:13 AM

महज आठ घंटे के अंदर अपहृत किशोर को पुलिस ने किया बरामद

प्रतिनिधि, नवगछिया

पिता से चार लाख रुपये लेने के लिए नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर किशोर ने खुद ही अगुआ होने की साजिश रच दी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी दी. बताया कि फिरौती को लेकर किशोर के अपहरण मामले का महज आठ घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अपहृत किशोर को बरामद कर लिया गया है. 22 जनवरी को झंडापुर पुलिस को सूचना मिली कि किशोर का कॉलेज से लौटने के क्रम में अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है. चार लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष झंडापुर एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया.

व्यापार के लिए थी पैसे की जरूरत, नहीं दे रहे थे पिता

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर महज आठ घंटे के अंदर अपहृत किशोर को नवगछिया स्टेशन से बरामद कर लिया गया. कांड में संलिप्त विधि विरुद्ध किशोरों को पकड़ा गया. विधि विरुद्ध किशोर एवं अपहृत किशोर ने पूछताछ में बताया कि अपहृत किशोर व्यापार करना चाहता था. जिसके लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी. अपहृत किशोर ने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ स्वयं के ही अपहरण कर अपने पिता से चार लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनायी. योजना के अनुसार कॉलेज से लौटने के क्रम में दोस्तों से स्वयं का अपहरण का स्वांग रच कर अपने पिता से रुपये की मांग करवायी. सभी कटिहार चले गये. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को कटिहार से नवगछिया आने के दौरान नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया.

पुरस्कृत किये जायेंगे टीम में शामिल पुलिस अधिकारी

कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किये जाने की बात एसपी ने कही. छापेमारी टीम ने बिहपुर इंस्पेक्टर पवन कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु, डीआईयु प्रभारी पुअनि अमित कुमार, पुअनि अरविंद कुमार, एसटीएफ की टीम मौजूद थी. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ओम प्रकाश, प्रशिक्षु डीएसपी मो इश्तेखार अहमद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version