19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Constable Recruitment Exam: भागलपुर में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ाया अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ गया. अभ्यर्थी लखीसराय का रहने वाला है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Constable Recruitment Exam: भागलपुर जिले के कुल 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा ली जा रही सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी है. एकल पाली में आयोजित परीक्षा में कुल मिला कर 9264 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है जबकि 3501 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा द रेनबो इंटरनेशनल स्कूल भागलपुर के केंद्र पर कुल 205 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. मालूम हो कि जिले में कुल 12768 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना थी जिसको लेकर पूरी प्रशासनिक तैयारी की गयी थी. मालूम हो कि करीब 25 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है.

ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी धराया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालिका उच्च विद्यालय सबौर में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षा दे रहे एक लखीसराय के शंकर साह के पुत्र छोटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परीक्षार्थी के विरूद्ध केंद्राधीक्षक के लिखित आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि छोटू कुमार परीक्षा कक्ष में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षा देने पहुंच गया था. विक्षक ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची सबौर थाने की पुलिस ने परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया.

सुबह 9.30 से ही केंद्रों पर मिल रही थी इंट्री

परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से ही केंद्र में प्रवेश देना शुरू किया गया था. इस दौरान परीक्षार्थियों की जांच तीन स्तर से की जा रही थी. केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से भी चेकिंग की जा रही थी. जबकि पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी जा रही थी और पटना स्थित नियंत्रण कक्ष से भी परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही थी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी 11:00 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. 11 के बाद विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. ऐसे छात्रों ने बताया कि जाम की वजह से उन लोगों की परीक्षा छूट गयी.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में नहाने के दौरान डूबने लगीं 2 बेटियां, तो मां ने भी गंगा में लगा दी छलांग, तीनों की मौत

कुछ प्रश्न थे आसान तो कुछ थे काफी कठिन

टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल से परीक्षा दे कर निकले प्रेमशंकर कुमार ने बताया कि कुछ प्रश्न आसान थे तो कुछ प्रश्न बिल्कुल कठिन, इसके बाद जो प्रश्न पूछे गये थे, वे घुमावदार थे. जिसे समझ कर हल किया जा सकता था. इसी सेंटर पर परीक्षा दे कर निकली शिवांगी ने बताया कि प्रश्न ना तो आसान थे ना ही कठिन प्रश्न मॉडरेट किए हुए थे. जो प्रश्न पूछे गए थे उसमें संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे, सन परियोजना कब स्थापित की गयी. शक्ति सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच में आयोजित होता है जैसे प्रश्न पूछे गए थे.

दुर्गा चरण उच्च विद्यालय से परीक्षा देकर निकली आशुषी, प्रिया और कोमल ने बताया कि गणित काफी पेचीदा पूछा गया था जबकि करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के प्रश्न औसत थे बनाने में मजा आया. बिहार से जुड़े प्रश्न में पूछा गया था कि बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है. कितने राज्यों में विधान परिषद की व्यवस्था है. जैसे प्रश्न पूछे गए थे. अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि लगातार परीक्षा होने की वजह से प्रश्न रिपीट भी किया जा रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार से सामान्य कटऑफ अधिक होने का चांस है.

ये वीडियो भी देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें