न्यायालय परिसर में आंबेडकर की तस्वीर पर अर्पित किया पुष्प

न्यायालय परिसर में आंबेडकर की तस्वीर पर अर्पित किया पुष्प

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:20 PM

जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार काे प्रस्तावना का पाठ किया गया साथ ही बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर फूल अर्पित किए गए. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लव कुश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव राजेश रंजन और अन्य न्यायिक पदाधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय व डालसा के कर्मी मौजूद थे. संविधान दिवस पर डालसा ने जेल के बंदियों को किया जागरूक

संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में भागलपुर में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), भागलपुर के द्वारा शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल) में बंदियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों को उनके अधिकार, नालसा की योजनाएं और मुफ्त विधिक सहायता संबंधित जानकारी दी गयी. उक्त कार्यक्रम में कैदियों को जागरूक करने के लिए संजय कुमार सिन्हा, चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसल एवं श्री सुजीत कुमार, असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसल के सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया था कार्यक्रम में अधीक्षक, शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर, कारा के अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कैदी उपस्थित रहे. डीबीए में मनाया गया संविधान दिवस

जिला विधिज्ञ संघ, भागलपुर की ओर से डीबीए कार्यालय परिसर में भी संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीबीए, भागलपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेश कुमार मिश्रा ने की. इस दौरान मौजूद डीबीए के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने डॉ भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया. संविधान की मजबूती बनाये रखने के लिए अधिवक्ताओं की भूमिका सहित देश के वर्तमान हालातों को लेकर अधिवक्ताओं ने अपना मंतव्य रखा. कार्यक्रम में महासचिव अधिवक्ता अंजनी कुमार दूबे, अधिवक्ता राजीव सिंह, अधिवक्ता रोहित, अधिवक्ता हिमांशु झा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version