Bhagalpur news सुलतानगंज में एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का होगा विकास

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सुलतानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण से स्थानीय लोगों में हर्ष है

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 1:13 AM

शुभंकर, सुलतानगंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सुलतानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण से स्थानीय लोगों में हर्ष है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएम ने हेलीकॉप्टर से प्रस्तावित हवाई अड्डा की जमीन को नजदीक से देखा, जिससे एयरपोर्ट निर्माण की आस जगी है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एरियल सर्वे किया गया है. अब देखना है कि प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण की अंतिम मुहर कब लगती है.

सुलतानगंज में बने एयरपोर्ट, सीएम से स्वीकृति देने की मांग

सुलतानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण को लेकर सुलतानगंज के प्रबुद्धजनों ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि सुलतानगंज में एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र का विकास होगा. मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र सुलतानगंज में हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति देने की मांग की है. डॉ श्यामसुन्दर आर्य, भावानंद सिंह प्रशांत, डॉ राजेन्द्र मोदी, सुधीर प्रोग्रामर, संजीव कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने भागलपुर के गोराडीह और सुलतानगंज में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित किया है. सुलतानगंज में 855 एकड़ भूखंड है. दलदली और बाढ़ का खतरा नहीं है. यहां बिहार व झारखंड़ को जोड़ने वाली चौड़ी सड़क है. जिला मुख्यालय काफी नजदीक है. बिहार का दार्शनिक स्थल ऋषिकुंड और विश्व योग महाविद्यालय मुंगेर काफी करीब है. नवीन कुमार बन्नी, संजय कुमार चौधरी, विभूति कुमार विकल, सदानंद कुमार, मनीष कुमार गुंज, पुरुषोत्तम चौरसिया, किशोर ठाकुर,शंकर मोदी, मो आजाद, नंदू चौरसिया, मुरारी चौरसिया, मिथिलेश कुमार, मिथिलेश चंद्रवंशी ने बताया कि सुलतानगंज में एयरपोर्ट बने, जिससे सिल्क सीटी और फूड प्रोसेसिंग जैसे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के अलावा सामान्य दिनों में भी तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. अजगैवीनाथ मंदिर और जाह्नवी गंगा होने से सरकार को आर्थिक लाभ होगा. फोर लेन से बिलकुल करीब होने से घंटों की दूरी मिनटों में पूरी हो होगी. सुलतानगंज विधायक ने सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर में ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया कि सुलतानगंज में विस की जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण मांग सीएम से की गयी है. सुलतानगंज क्षेत्र में प्रस्तावित हवाई अड्डा का निर्माण कराने की मांग प्रमुखता से है. अब हवाई अड्डा निर्माण की स्वीकृति कहां मिलती है, यह आने वाले समय में ही स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version