सामानांतर पुल के अप्रोच रोड निर्माण के लिए भरी जाने लगी मिट्टी

विक्रमशिला सेतु के सामानांतर फोरलेन पुल बनाने का काम एक कदम और आगे बढ़ा है. एजेंसी अब इसके अप्रोच रोड भी बनाने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:14 AM

विक्रमशिला सेतु के सामानांतर फोरलेन पुल बनाने का काम एक कदम और आगे बढ़ा है. एजेंसी अब इसके अप्रोच रोड भी बनाने लगी है. इसकी अभी शुरुआत उन्होंने पिलर की खुदाई से निकली मिट्टी से की है लेकिन, जल्द ही बाहरी मिट्टी से भी इसको भर कर रोड बनाने का काम करेगी. अभी जो मिट्टी भरी जा रही है वह अपने प्लांट के पीछे वैसे जगहों पर जहां से अलाइनमेंट निर्धारित किया गया है.

सामानांतर पुल का अप्रोच रोड भागलपुर की ओर पुल से पुराने टॉल प्लाजा तक विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक होगा. इस जगह कनेक्टिविटी की वजह से यह जंक्शन का रूप लेगा. दरअसल, विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड को एनएच का दर्जा मिल चुका है और इसको भी फोरलेन बनाने की तैयारी चल रही है. सामानांतर पुल बनने बाद इसकी कार्य एजेंसी को ही 10 साल तक मेंटेनेंस करना अनिवार्य होगा.

पिलर नंबर 6 से 34 नंबर तक के पाइलिंग का काम हुआ पूरा

फोरलेन पुल के सुपर स्ट्रक्चर की डिजाइन यानि ड्राइंग को मोर्थ से मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, पुल बना रही कार्य एजेंसी एसपी सिंगला के अधिकारी का दावा है कि गंगा वाले हिस्से को छोड़कर पिलरों का काम चल रहा है. तकरीबन 4.445 किलोमीटर लंबा बनने वाले पुल के गंगा की धार सहित 40 में 26 पिलरों (पिलर संख्या 6 से 34 नंबर तक) की पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है. गंगा की धार को छोड़ अन्य पिलरों की ढलाई करायी जायेगी. करीब 995 करोड़ की लागत से यह पुल बन रहा है.

महिला आइटीआइ के पास यार्ड का कराया निर्माण

अगुवानी पुल सहित कई पुलों के लगातार ढहने की घटना से पुल निर्माण में पूरी सावधानी बरती जा रही है. महिला आइटीआइ के पास यार्ड का निर्माण कराया गया है. इस पुल के 68 पाये होंगे. स्पैन की लंबाई 100 मीटर होगी. जिससे कार्गो जहाज निकल सके. पुल का फाउंडेशन 50 मीटर गहराई में दिया जा रहा है. 40 फाउंडेशन का निर्माण कराया जा रहा है. नवगछिया साइड में 12 व बरारी की ओर 14 पिलर का काम कराया जा रहा है. साल 2027 तक पुल पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है.बॉक्स मैटर

फोरलेन सड़क के लिए जीरोमाइल के पास बनेगा फ्लाइओवर

नवगछिया-भागलपुर के बीच प्रस्तावित फोरलेन के लिए जीरोमाइल के पास सामानांतर फ्लाइओवर बनेगा. गोपालपुर के पास आरओबी, सेंट टेरेसा स्कूल और तेतरी सहित दो जगहों में व्हेकील अंडरपास(वीयूपी) बनेगा. यह नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जिच्छो बनने वाली फोरलेन सड़क में शामिल है. इस विकास परियोजना पर करीब चार सौ करोड़ खर्च होने का अनुमान है. फोरलेन सड़क से ही नये गंगा ब्रिज का पहुंच पथ भागलपुर और नवगछिया की ओर जुड़ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version