नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंड को जोड़ने वाले मालपुर धार में बने लगभग साढे तीन करोड़ की लागत से पुल पर अब एप्रोच सड़क निर्माण की बाधा दूर हो गयी है. पुल पर एप्रोच सड़क बनने से दोनों प्रखंडों के दर्जनों गांव की दूरी कम हो जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग ने लीज के तहत 350 मीटर में 24 किसानों से जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू कर दी है. नये वर्ष में जमीन अधिग्रहण के बाद एप्रोच पथ के निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद विभाग के अधिकारियों ने जतायी है. पुल के दोनों ओर 700 मीटर में एप्रोच पथ बना है. ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया के अभियंताओं के अनुसार पिछले तीन-चार वर्ष पूर्व गोपालपुर इस्माईलपुर प्रखंड को जोड़ने के लिए मालपुर धार में ग्रामीण कार्य विभाग ने करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कराया था. अप्रोच पथ नहीं बनने से पुल बेकार पड़ा था. एक तरफ एप्रोच पथ बना था, लेकिन इस्माइलपुर के मालपुर गांव की ओर एप्रोच पथ नहीं बनने से पुल बेकार पड़ा था. पुल निर्माण के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है. 30 लाख 57 हजार 600 रुपये की लागत से 196 डिसमिल जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. 24 किसानों की जमीन अधिग्रहित होगी, जिसकी प्रक्रिया स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से किया जा रहा है. कहते हैं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार रजक ने बताया कि इस पुल का उपयोग एक तरफ एप्रोच पथ नहीं होने से नहीं हो पा रहा था. विभाग को पत्र लिखा गया था. विभाग से जमीन अधिग्रहण का निर्देश मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से जमीन उपलब्ध हो गयी है. दिसंबर के अंत तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी और कार्य शुरू किया जा सकेगा. पुल पर सड़क बनने से गोपालपुर व इस्माईलपुर के दर्जनों गांव का सीधा संपर्क नवगछिया व स्थानीय बाजारों से हो जाएगा. लोगों को कई किलोमीटर घूम कर अपने खेतों तक जाना पड़ता है. पुल इस इलाके के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. खेतों तक पहुंचने का मुख्य रास्ता होगा. फसल ले जाने से लेकर बाजार तक पहुंचने में सहुलियत होगी. एप्रोच पथ नहीं रहने से दो वर्ष पूर्व काली पूजा तके मालपुर धार में नाव डूबने से महिला व बच्चों की मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है