विधान परिषद सदस्य सह टीएमबीयू सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने विवि को बाढ़ व जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत विवि के उत्तरी भाग में ग्रीन डैम निर्माण कराने की मांग की है. कहा कि सूबे के टीएमबीयू को बाढ़ जैसे आपदा से हर वर्ष जूझना पड़ रहा है. ऐसे में विवि को नुकसान होने के साथ करीब एक माह तक शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधि प्रभावित होता है. कहा कि बाढ़ का पानी हटने के बाद भी विवि कैंपस में जलजमाव की समस्या रहती है. इससे निजात के लिए ग्रीन डैम के साथ कैंपस से जल निकासी के लिए भूमिगत नाले की भी आवश्यकता है. पीजी मनोविज्ञान विभाग से पीजी रसायनशास्त्र विभाग की सड़क सालाें से जर्जर अवस्था में है. इस कारण से बाढ़ की स्थिति में इस मार्ग से विद्यार्थियों को अपने छात्रावास से क्लास रूम तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाये. ———————— एक भारत, श्रेष्ठ भारत की थीम पर आधारित है राष्ट्रीय एकता शिविर : कुलपति हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में 23 से 29 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए टीएमबीयू की एनएसएस टीम को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को रवाना किया. आवासीय कार्यालय में कुलपति ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर वीसी ने राष्ट्रीय एकता शिविर के महत्व के बारे में बताया. कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता के संरक्षण के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र के लिए तस्वीर का आयोजन किया जाता है. साथ ही कहा कि पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए एनएसएस टीएमबीयू का चयन किया जाना गर्व की बात है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि सभी छह वालंटियर अलग-अलग कॉलेज के हैं. जिसमें प्राची प्रिया, ताड़र कॉलेज से विनिता भारती, पूरनमल बाजोरिया से पल्लवी कुमारी, मारवाड़ी कॉलेज से अक्षय कुमार, बीएन कॉलेज से गुलजार अली व न्यू होराइजन कॉलेज से भोला कुमार व पीबीटटी. कॉलेज के डॉ शैलेश मिश्र शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है