16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर हो समानांतर फोरलेन सेतु का निर्माण, इंजीनियर करें मॉनीटरिंग : महानिदेशक

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली (मोर्थ) के महानिदेशक (डीजी, रोड डेवलपमेंट) धर्मानंद सारंगी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे.

समय पर हो समानांतर फोरलेन सेतु का निर्माण, इंजीनियर करें मॉनीटरिंग : महानिदेशक

वरीय संवाददाता, भागलपुरसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली (मोर्थ) के महानिदेशक (डीजी, रोड डेवलपमेंट) धर्मानंद सारंगी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में कुछ देर रुक कर वह मोर्थ के क्षेत्रीय अधिकारी एके कुशवाहा के साथ परियोजनाओं का निरीक्षण करने निकले. वह सबसे पहले समानांतर फोरलेन सेतु के बरारी साइड पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ फोरलेन सेतु के लिए तैयार हो रहे पिलर के निर्माण की जानकारी ली. पुल घाट के पास नदी की धार में बन रहे पिलर को भी देखा. इस बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. यहां के बाद वह नवगछिया की तरफ गए और दूसरे छोर के सेतु का काम को देखा. यहां भी निर्माण कार्यों की जानकारी ली. महानिदेशक ने निर्माण एजेंसी को फोरलेन सेतु के कार्य प्रगति में तेजी लाने की बात कही. साथ ही कहा कि सेतु बनाकर तैयार करने के लिए जो समय मिला है, उस कार्य अवधि में इसको पूरा करना है. परियोजना से जुड़े मोर्थ के इंजीनियरों को भी मॉनीटरिंग करते रहने को कहा गया. फोरलेन सेतु के निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक अभिनव कुमार, सहायक कार्यपालक अभियंता सुधीर मौर्या, एनएच के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार, जेई मनोज शर्मा व अन्य थे.

एक्स्ट्रा डोज केबिल के आधार पर बनने वाले सेतु की दिखायी प्रेजेंटेशनमोर्थ के महानिदेशक धर्मानंद सारंगी को निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने पीपीटी के जरिए एक्स्ट्रा डोज केबल के आधार पर बनने वाले सेतु की प्रेजेंटेशन दिखायी. पीपीटी में महानिदेशक को निर्माण कार्य, पुल की डिजाइन के बारे में भी जानकारी दी गयी.

स्थापना दिवस पर आज घंटाघर चौक पर दीप जलाये जायेंगे

भागलपुर का पहला स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल के नेतृत्व में मनाया जायेगा. यह समारोह घंटाघर चौक पर दीप जलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है. इसमें उप मेयर एवं सभी पार्षदगण की सहभागिता रहेगी. यह जानकारी मेयर ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें