सुलतानगंज में तीसरा एफओबी का निर्माण शुरू
तीसरा रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण सुलतानगंज स्टेशन पर शुरू हो गया है. संभावना है कि छह माह में बन कर तैयार हो जायेगा.
सुलतानगंज. तीसरा रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण सुलतानगंज स्टेशन पर शुरू हो गया है. संभावना है कि छह माह में बन कर तैयार हो जायेगा. यह तीसरा रेल पुल बन रहा है. दो एफओबी पूर्व से है. अमृत भारत योजना के तहत तेजी से काम किया जा रहा है. स्टेशन पर तीसरा एफओबी पूर्व के दो एफओबी से अधिक चौड़ा होगा. रेल ऊपरी पैदल पुल 12 मीटर चौड़ बन रहा है, जो पूर्व के बने दो एफओबी से अधिक है. कार्य कर रहे कर्मी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से पांच तक पैदल पुल का जुड़ाव रहेगा. यात्रियों को दूसरे व चौथे प्लेटफार्म जाने में सुविधा होगी. दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को भी आवाजाही में काफी हद तक सुविधा मिलने की उम्मीद है. श्रावणी मेला तक हो रहे कार्य में कई कार्य पूरे होने की संभावना है. पैनल बिल्डिंग के आगे फाउंडेशन का कार्य शुरू रेल पुल निर्माण कार्य का फाउंडेशन वर्क शुरू हो गया है. प्लेटफार्म संख्या एक के पैनल बिल्डिंग के आगे उत्खनन कार्य हो रहा है. उसके बाद आगे का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. रेल ऊपरी पैदल पुल बनने के बाद प्लेटफार्म संख्या एक, दो व चार पर लिफ्ट की सुविधा रेल ऊपरी पैदल पुल पर दी जायेगी. पटरी पार करने के झंझट से मिलेगी मुक्ति सुलतानगंज स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफार्म दो व चार पर जाने के लिए पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल पूर्वी व पश्चिमी छोर पर रहने से बीच में दूरी रहने के कारण लोग पटरी पार कर प्लेटफार्म का उपयोग कर लेते हैं. वर्तमान में तीसरा रेल ऊपरी पैदल पुल प्लेटफार्म के बीच में बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा. रेल पटरी पार कर प्लेटफार्म पर जाने की मुक्ति मिलेगी. कोई दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है