भागलपुर : प्रत्येक प्रखंड में बनेगा एक शवदाह गृह
डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को मनरेगा योजना की समीक्षा की. प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान के लिए भूमि चिह्नित करने और निरीक्षण के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक शवदाह गृह का निर्माण कार्य प्रारंभ करायेंगे
डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को मनरेगा योजना की समीक्षा की. प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान के लिए भूमि चिह्नित करने और निरीक्षण के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक शवदाह गृह का निर्माण कार्य प्रारंभ करायेंगे. साथ ही मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा व सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक जीविका भवन का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करेंगे. बच्चियों के बीच होंगे विविध कार्यक्रम डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को महिला विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बच्चियों के बीच नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्र, गायान, वादन आदि आयोजित करने कहा. कामकाजी महिलाओं के पांच वर्ष या उससे कम उम्र सीमा के बच्चों को कार्यालय अवधि में डे-केयर की सुविधा के लिए पालना घर उपलब्ध कराना है. बताया गया कि एक पालना घर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में है. पालना घर में कर्मियों की नियुक्ति के लिए औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित की गयी है. यह कार्रवाई पूर्ण कराते हुए अविलंब कर्मियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. कामकाजी महिला छात्रावास के लिए भवन चिह्नित कर लिया गया है. छात्रावास में कामकाजी महिलाओं को न्यूनतम लागत में गुणवत्तापूर्ण स्वच्छ व सुरक्षित आवासन की सुविधा मुहैया कराया जाना जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है