आंदोलन के समर्थन में उपभोक्ताओं ने खरीक प्रखंड में दिया धरना

बिजली बिल में की जा रही धांधली से परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को खरीक प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:28 AM

बिजली विभाग से बिजली बिल में की जा रही धांधली से परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने शनिवार को खरीक प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा जिन उपभोक्ता के यहां स्मार्ट मीटर लगा है वह परेशान है. स्मार्ट मीटर में कब कितना पैसा कट जाए यह कहना मुश्किल है. स्मार्ट मीटर 200 का रिचार्ज करवाते है, तो वह पता नही सुबह खत्म हो जाए या अगले दिन कहना मुश्किल है. सब्सिडी बिल्कुल नहीं मिलती, स्मार्ट मीटर को हेरा-फेरी कर लगा दिया गया है. स्मार्ट मीटर की समस्या से आम-जन पीड़ित है. हमारी मांग है कि स्मार्ट मीटर हटाओ और 200 यूनिट बिजली बिहार के हर परिवार को फ्री करो. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पावरलूम बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमजद अंसारी व सामाजिक न्याय आंदोलन के पृथ्वी शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के जेई आम उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के नाम दबंगई करता है. स्मार्ट मीटर जबरन लगाता है और स्मार्ट मीटर का हेरा-फेरी कर आम जनता से पैसे की उगाही करवाता है. सरकार इस पर संज्ञान लें अन्यथा हम लोग धरना-प्रदर्शन और आंदोलन राज्यव्यापी करने को बाध्य होंगे. मौके पर राजेश पंडित, नेहाल अंसारी, नसीब रविदास, अशोक आंबेडकर, राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह, मो शाहिद, इदरीस, राजेन्द्र यादव, पूर्व उपमुखिया आजाद अंसारी, साहबुद्दीन अंसारी, प्रमुख शंकर प्रसाद यादव, राजेन्द्र यादव, खुर्शीद आलम, तालिब आलम, आसिफ आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. सूत्रीय मांग का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी,खरीक को दिया.

राहत सामग्री नहीं मिलने पर किया सड़क जाम

बाढ़ प्रभावित लोगों ने राहत सामग्री नहीं मिलने पर तिलकपुर पंचायत के शिव मंदिर समीप सुलतानगंज- भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस, सीओ रवि कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे. सीओ व पुलिस पदाधिकारी के काफी समझाने पर बाढ़ पीड़ित को सरकारी लाभ देने का आश्वासन मिलने पर करीब 40 मिनट के बाद जाम को हटाया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, तिलकपुर मुखिया अमित कुमार, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामोतार कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version