मेट्रो रेल से शहर को जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा, बदलेगी सूरत
राज्य सरकार से राज्य के चार महत्वपूर्ण शहरों मुज्जफरपुर, गया, दरभंगा व भागलपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिलने के बाद शहर में विकास की उम्मीद जग गयी है.
राज्य सरकार से राज्य के चार महत्वपूर्ण शहरों मुज्जफरपुर, गया, दरभंगा व भागलपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिलने के बाद शहर में विकास की उम्मीद जग गयी है. पहले भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद मेट्रो पॉलिटन की तर्ज पर मेट्रो रेल योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है. मेट्रो सेवा शुरू हो जाने के बाद शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. फिलहाल शहर में सुबह से शाम तक कहीं न कहीं जाम लगा रहता है.लोगों के ऑन लाइन ट्रैफिक चालान भी कट रहे हैं, ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिंग्नल भी काम कर रहा है. इसके बाद भी शहर जाम से कराह रहा है. एक समय जब दिल्ली में मेट्रो नहीं था तो जाम की स्थिति बन जाती थी, अभी मेट्रो के परिचालन से यातायात पूरी तरह सुगम हो गया और शहर की सड़क भी जाम से मुक्त हो गयी. नि:संदेह इसमें अभी लंबा समय लग सकता है, फिलहाल इस निर्णय मात्र से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
शहर के लोगों का मानना है कि स्मार्ट सिटी योजना से शहर की सूरत बदलने में जो कमी रह गयी है, मेट्रो प्रोजेक्ट काफी हद तक इसकी पूर्ति हो पायेगी. मेट्रो रेल परियोजना से शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी जगह मिल जायेगी और चार पहिया वाहन से लेकर तीन पहिया वाहन भी आसानी के साथ लग पायेंगे.
क्या कहते हैं प्रबुद्ध लोग
– भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजना पर सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिलने के बाद हमलोगों को काफी खुशी मिली है. इस रेल के आने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगा और आवागमन सुगम हो जायेगा.डॉ विनय कुमार झा,वरीय फिजिशियन.
– मेट्रो रेल योजना भागलपुर में आने से शहरवासियों को काफी राहत देगी. शहर में जहां-तहां जाम लग रहा है. इससे राहत जरूरी है.
डॉ गीता रानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ– मेट्रो रेल परियोजना से शहर की सूरत बदल जायेगी. आवागमन आसान हो होगा, सुविधाओं में वृद्धि होगी. यह खुशी की बात है.
आलोक सिंह बंटू, प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय युवा मोर्चाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है