सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मनाया गया दीक्षांत समारोह

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मनाया गया दीक्षांत समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 7:00 PM

पीरपैंती. सरकार के निर्देशानुसार बीइओ बलदेव ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में दीक्षांत सह शिक्षक, अभिभावक मिलन समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय से पास छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाणपत्र देकर उन्हें आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया. अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. मौके पर प्रावि जालिम टोला में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, अभियान गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शिक्षक सर्वोत्तम कुमार शर्मा ने अभिभावक के साथ बैठक कर कहा मतदान के प्रति जागरूक रहना है. पहले मतदान फिर जलपान करना है. वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, कलम, कॉपी, अंक पत्रक, प्रशस्ति पत्र दिया गया व बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रति जागरूक रहना है. कार्यक्रम में दीपक कुमार, नागेंद्र प्रसाद, रंजू कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य ग्रामीण छात्र-छात्राएं शामिल थे. बीइओ ने भ्रमणशील रह कर कार्यक्रमों का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version