12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता व पुलिस के समन्वय से बेहतर पुलिसिंग होती है : डीआइजी

आरक्षी महानिरीक्षक विवेकानंद शनिवार को एसडीपीओ 2 कार्यालय व पीरपैंती थाना का निरीक्षण करने पहुंचे

भागलपुर के आरक्षी महानिरीक्षक विवेकानंद शनिवार को एसडीपीओ 2 कार्यालय व पीरपैंती थाना का निरीक्षण करने रेल मार्ग से पहुंचे. उनके आगमन को लेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगमन के समय स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में बदल गयी थी. एसडीपीओ शिवानंद सिंह, एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता, पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण प्रसाद सहित अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की टीम ने उनकी स्टेशन परअगुवाई की. निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रेस को बताया कि दोनों जगह अपराध व उसके अनुसंधान से जुड़े सभी अभिलेखों का आकलन किया गया. इस क्रम में अधिकारियों की कार्यक्षमता व कार्यदक्षता का भी आकलन किया गया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि कई घटनाओं के उद्भेदन में नागरिकों की सहभागिता उजागर हुई है, जो काफी उत्साहवर्द्धक है. उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस के बीच आपसी समन्वय से बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था दी जा सकती है. जनता ही पुलिस की आंख-कान होती है. उन्होंंने

बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करते हुए पुरस्कृत करने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी थानों में महिला पुलिस बल के साथ अन्य बलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. तीन महीनों में उनके रहने के लिए बैरकों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने पीरपैंती थाना में आयी एक महिला फरियादी से पूछताछ कर उसकी समस्या का निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

राहत सामग्री नहीं मिलने पर किया सड़क जाम

फोटो सं- 5बाढ़ प्रभावित लोगों ने राहत सामग्री नहीं मिलने पर तिलकपुर पंचायत के शिव मंदिर समीप सुलतानगंज- भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस, सीओ रवि कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे. सीओ व पुलिस पदाधिकारी के काफी समझाने पर बाढ़ पीड़ित को सरकारी लाभ देने का आश्वासन मिलने पर करीब 40 मिनट के बाद जाम को हटाया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, तिलकपुर मुखिया अमित कुमार, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रामोतार कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें