12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लगा 20 फिट का कोरोना डिसिन्फेक्शन स्प्रिंकलर टनल

भागलपुर : भायुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने मंगलवार को भागलपुर सदर अस्पताल में सीएसआर की ओर से कोरोना डिसिन्फेक्शन स्प्रिंकलर टनल लगवाया है. उद्घाटन सिविल सर्जन भागलपुर ने नारियल फोड़ कर किया. टनल से सभी लोग निकालकर अपने आपको डिसिनफेक्ट किया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इसका पहल करवाया […]

भागलपुर : भायुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने मंगलवार को भागलपुर सदर अस्पताल में सीएसआर की ओर से कोरोना डिसिन्फेक्शन स्प्रिंकलर टनल लगवाया है. उद्घाटन सिविल सर्जन भागलपुर ने नारियल फोड़ कर किया. टनल से सभी लोग निकालकर अपने आपको डिसिनफेक्ट किया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इसका पहल करवाया है. अर्जित ने बताया कि कोरोना वायरस के इंफेक्शन से लोगों को बचाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे थे.

सोडियम हाइपोक्लोराइट 1 पीपीएम का स्प्रिंकलर टनल से स्प्रेयर से 20 फिट के टनल से गुजरने वालों पर स्प्रे होगा, ताकि वायरस समाप्त हो जाये. उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना इन्फेक्टेड या मरीज जब अस्पताल जाता है, तो उनके संपर्क, कपड़ों, वस्तुओं से रोग सामान्य लोगों तक फैल सकता है.

इसलिए सभी को डिसिन्फेकटेंट द्वारा सेनिटाइज करने से किसी भी प्रकार का विषाणु और कीटाणु मर जायेगा, जिससे कड़ी को तोड़ा जा सकता है और महामारी की रोकथाम में एक बड़ी भूमिका होगी. अर्जित ने पांच लाख रुपये में दो टनल निर्माण कराने की पहल की व एक और डिसिन्फेक्शन टनल बाजार के समीप खलीफाबाग या स्टेशन के तरफ से प्रवेस द्वार पर लगाने की बात कही है, ताकि जितने भी लोग बाजार जाएं वह डिसिनफेक्ट हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें