Bank News: घर बैठे ही बैंकों से मिल जाएगा कोरोना इमरजेंसी लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई
कोरोना वायरस से आम लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा परेशान कारोबारी हैं. आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे कारोबारियों व आम लोगों के लिए सभी बैंकों ने अपना दरवाजा खोल कोरोना इमरजेंसी लोन देना शुरू किया है. इससे कोरोबारियों व आम लोंगों को राहत मिलेगी
भागलपुर : कोरोना वायरस से आम लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा परेशान कारोबारी हैं. आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे कारोबारियों व आम लोगों के लिए सभी बैंकों ने अपना दरवाजा खोल कोरोना इमरजेंसी लोन देना शुरू किया है. इससे कोरोबारियों व आम लोंगों को राहत मिलेगी. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बैंकों ने अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देना शुरू किया है. भागलपुर जिले में 28 बैंकों के 236 के करीब ब्रांच है.
शाखा जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ले सकेंगे लोन
कोरोना इमरेंजी क्रेडिट लाइन योजना के तहत कुछ बैंकों ने कारोबारियों व आम आदमियों को घर बैठे लेन दे रहा है, तो कई ब्रांच में आवेदन स्वीकार कर रहा है. बड़े बैंकों ने मोबाइल एप से आवेदन आने पर सारी प्रक्रिया 45 मिनट में पूरी कर सेविंग अकाउंट में लोन राशि क्रेडिट कर दे रहा है.
महत्वपूर्ण बातें –
– इमरजेंसी क्रेडिट लाइन योजना के तहत दे रही लोन
-छोटे-बड़े कारोबारियों समेत बैंक अपने ग्राहक को पर्सनल लोन के रूप में भी लोन दे रहा है.
-जिन ग्राहकों का लोन पहले से है, उन्हें भी दे रहा है.
– लोन का प्रमुख उद्देश्य लोगों को हो रहे नकदी संकट को समाप्त करना है.
– कारोबार वाले लोग, सैलरी खाता वाले लोग जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है उन्हें आसानी से लोन मिल रहा है.
-पर्सनल लोन ज्यादा से ज्यादा पांच लाख तक आसानी से मिल जायेगा.
-बड़े कुछ बैंक कारोबारियों को एक करोड़ तक लोन ऑफर कर रहे हैं.
-पर्सनल लोन और कारोबार के लोन पर ब्याज दर अलग-अलग है.
-लोन का इएमआइ छह माह बाद होगा शुरू और चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पांच साल की अवधि चुना जा सकता है.
-लोन लेते वक्त बैंक कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा. अगर कोई लेता भी है, तो बहुत कम होगा.