भागलपुर के एक बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए पटना रवाना
भागलपुर : बिहार के दक्षिण-पूर्व जिले के एक बड़े अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है. बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए उन्हें उच्चतर संस्थान में जाने का परामर्श दिया गया है.
भागलपुर : बिहार के दक्षिण-पूर्व जिले के एक बड़े अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है. बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए उन्हें उच्चतर संस्थान में जाने का परामर्श दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के दक्षिण-पूर्व स्थित भागलपुर जिले के एक बड़े अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने उच्चतर संस्थान में इलाज कराने का परामर्श दिया है.
बताया जाता है कि उन्होंने शनिवार की रात से ही अपना प्रभार दूसरे अधिकारी को सौंप दिया और इलाज के लिए रवाना हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, अधिकारी राजधानी पटना आयेंगे और यहां उच्चतर संस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करायेंगे. उन्होंने तत्काल रूप से वापस मुख्यालय लौटने दैनिक कार्यों के निष्पादन का प्रभार दूसरे अधिकारी को सौंपा है.
इस संबंध में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव, भागलपुर के आयुक्त समेत अन्य वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.