कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद इस गांव का तीन किलोमीटर का इलाका सील

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गांव से एक युवक का कोरोना पोजेटिव आने से आसपास के क्षेत्रों में काफी दहशत छा गई है,इसकी सूचना मिलते ही सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, सन्हौला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दलबल के साथ महेशपुर गांव पहुंचे और उसके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दिया है,

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 6:25 AM

भागलपुर : सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गांव से एक युवक का कोरोना पोजेटिव आने से आसपास के क्षेत्रों में काफी दहशत छा गई है,इसकी सूचना मिलते ही सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, सन्हौला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दलबल के साथ महेशपुर गांव पहुंचे और उसके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशपुर गांव का चार दिन पूर्व दिल्ली से आया था उसके बाद गांव के पास स्थिति अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में बना पंचायत के कोरोन टाइन सेंटर में रखा गया था ,हाल में ही वह भागलपुर के कोरोन टाइन सेंटर में रखा गया है जिसका जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया है बताया जाता है कि जितना दिन वह वहां रहा उसका खाना पानी घर से आता था , उसके परिवार वाले उसके संपर्क में होने की आशंका जताई जा रही है,

इसके बाद सन्हौला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवम बीडीओ अरविंद कुमार महेशपुर गाँव पहुँचे और गाँव के तीन किलोमीटर एरिया में पड़ने वाले सभी गाँवो के रास्तो का जायजा लिया । सूत्रों की माने तो रिपोर्ट पोजेटिव आने वाला व्यक्ति पूर्व से महेशपुर गाँव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोरेनटाइन सेंटर में रह रहा था ।

जिस समय वह इस सेंटर में आया था उस वक्त कुल बारह लोग उसके साथ थे । पर कुछ दिन पूर्व छः लोगो को वहाँ से छुट्टी मिल गयी थी । लोगो की माने तो गाँव मे कोरेनटाइन सेंटर रहने के कारण उसका कई दोस्त एवम परिवार वाले भी संपर्क में आये है.

Next Article

Exit mobile version