कोरोना वाइरस : 14 दिन क्वारेंटिन में रहने के बाद पांच मई को मिली छुट्टी, सैंपल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव

खरीक के लोदीपुर गांव के कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के हैदराबाद से आने के बाद 24 अप्रैल को गांव वालों ने उसे खरीक पीएचसी भेजा. खरीक पीएचसी में युवक का प्रारंभिक जांच किया गया और उसे प्रखंड के अठगामा मध्य विद्यालय में बने क्वारेंटिन सेंटर में रहने को कहा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2020 11:21 PM

खरीक : खरीक के लोदीपुर गांव के कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के हैदराबाद से आने के बाद 24 अप्रैल को गांव वालों ने उसे खरीक पीएचसी भेजा. खरीक पीएचसी में युवक का प्रारंभिक जांच किया गया और उसे प्रखंड के अठगामा मध्य विद्यालय में बने क्वारेंटिन सेंटर में रहने को कहा गया. पांच मई को 14 दिन पूरा हो जाने के बाद उसे छुट्टी भी दे दी गयी. घर आने के बाद तीन दिन तक युवक अपने सगे संबंधियों के यहां घूमता रहा. 7 मई को जब नोएडा से आये अठनियां के युवक का कोरोना पॉजीटिव होने की बात सामने आयी, तो डॉक्टरों का संदेह लोदीपुर के युवक की ओर इसलिए गया, क्योंकि जिस क्वारेंटिन सेंटर में लोदीपुर का युवक था, उसी सेंटर में अठनियां का भी युवक था.

9 मई को युवक को फिर से बुलाया गया और सैंपलिंग कर उसे अनुमंडलीय क्वारेंटिन सेंटर मदन अहिल्या कॉलेज में रखा गया. सोमवार को युवक को यहीं से मायागंज अस्पताल भेजा गया है.13 दिन यात्रा कर हैदराबाद से अपने गांव पहुंचा था युवकलोदीपुर के युवक से पूछताछ के क्रम में इस बात का पता चला है कि उक्त युवक हैदराबाद से 13 दिन तक लगातार यात्रा कर अपने गांव पहुंचा था. वह 14 अप्रैल को हैदराबाद से एक ट्रक लोरी से 16 अप्रैल को महाराष्ट्र पहुंचा. यहां से फिर एक गाड़ी से बिहार के गोपालगंज 20 अप्रैल को आया. एक पिकअप पर सवार होकर 21 अप्रैल को पटना पहुंचा.

फिर पटना से बरौनी पैदल आ गया और यहां से एक पिकअप पर सवार होकर थाना बिहपुर और यहां से पैदल अपने गांव 23 अप्रैल को पहुंचा. गांव के लोगों ने जब अत्यधिक दबाव बनाया तो 24 अप्रैल को खरीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां से उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. संक्रमण चेन लंबा होने की आशंकाआशंका है कि युवक के संपर्क में लोदीपुर के ग्रामीणों के साथ अठनियां के भी कुछ ग्रामीण आये हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अठनियां में युवक के बहन और बहनोई रहते हैं.

क्वारेंटिन सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने बहनोई के यहां भी गया था. मालूम हो कि सात मई को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अठनियां गांव को पहले ही सील कर दिया गया था. सीओ ने कहा सील होगा लोदीपुरखरीक के सीओ विनय शंकर पंडा ने कहा कि लोदीपुर में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिला है. मंगलवार को लोदीपुर से तीन किलोमीटर की परिधि वाला क्षेत्र कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version