भागलपुर : बिहार में कोरोना वायरस के खतरे को देखते ही अन्य विभागों की तरह भागलपुर पुलिस ने भी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बनायी गयी बायोमेट्रिक व्यवस्था पर तत्कालीन रोक लगा दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व के लिये खतरा है. इसी को लेकर भागलपुर पुलिस के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में जहां बायोमेट्रिक व्यवस्था (फिंगर प्रिंट) से एटेंडेंस पर आगामी 15 दिनों के लिये रोक लगा दी गयी है. वहीं, 15 दिनों के बाद इस पर पुन: निर्णय लिया जायेगा.
आशीष भारती ने पूरे जिलावासियों से कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिये सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे अफवाहों से बचने और इंटरनेट और अन्य माध्यमों से मिलने वाली जानकारी का सत्यापन करने के बाद ही उनपर अमल करने की बात कही. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खुद और अपने आसपास और जान पहचान के लोगों के बीमार होने और कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण की आशंका होते ही तुरंत जांच कराएं.