Coronavirus Updates: भागलपुर में कोरोना के 165 नये मरीज, जानें किन क्षेत्रों से कितने पाये गये पॉजिटिव

भागलपुर जिले में शुक्रवार को अब तक का सबसे सबसे ज्यादा 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें झारखंड साहेबगंज में रहने वाले दो लोग शामिल है. इन लोगों ने कोरोना जांच भागलपुर में कराया था. वहीं शहरी क्षेत्र में कुल 61 कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2021 11:56 AM

भागलपुर जिले में शुक्रवार को अब तक का सबसे सबसे ज्यादा 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें झारखंड साहेबगंज में रहने वाले दो लोग शामिल है. इन लोगों ने कोरोना जांच भागलपुर में कराया था. वहीं शहरी क्षेत्र में कुल 61 कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है.

कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 489

सिविल सर्जन के अनुसार मायागंज अस्पताल के पीएसएम विभाग की 61 साल की महिला डॉक्टर, तिलकामांझी में पैथोलॉजी सेंटर चला रहे एमडी पैथोलॉजिस्ट ,मेडिकल कॉलेज का 48 साल का कर्मचारी, कोतवाली इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी, पुलिस केंद्र पर तैनात 34 वर्षीय कर्मी, सेल्स टैक्स कार्यालय के समीप रहने वाले सेंट टेरेसा स्कूल की 50 वर्षीय शिक्षिका व इनका 20 साल का बेटा कोरोना संक्रमित हो गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10380 हो गया है. जबकि 90 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. 9802 कोरोना से ठीक हो चुके है. जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 489 है.

दो बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव:

शुक्रवार को आदमपुर क्षेत्र में कोरोना से दस लोग संक्रमित हो गये. इसमें 50 साल की महिला व उनके परिवार की नौ-नौ साल की दो बच्चियां कोरोना का शिकार हो गयी. इसके अलावा 20 साल की युवती, 27 साल की महिला, 25 साल का युवक, 53 साल के अधेड़, 63 साल के बुजुर्ग, घंटाघर निवासी 27 साल का युवक व हनुमाननगर निवासी 41 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये है.

Also Read: Coronavirus In Bihar: कोरोना संकट गहराया तो वैक्सीन लेने के लिए लंबी लाइन में लग रहे लोग, कोविड टेस्ट के लिए भी घंटों इंतजार
मुंदीचक में चार तो भीखनपुर-बरारी में तीन-तीन कोरोना पॉजिटिव :

मुंदीचक में चार लोग कोरोना पॉजिटिव तो बरारी व भीखनपुर में तीन-तीन लोग संक्रमण का शिकार हो गये है. मुंदीचक में 45, 43 व 30 साल का युवक तो सहारा मिशन स्कूल के पास रहने वाला एक 43 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये है. भीखनपुर में 45 साल का युवक, 37 साल की महिला व 65 वर्षीय महिला बुजुर्ग पॉजिटिव हो गयी है. बरारी में 21 साल का युवक, 43 साल की महिला व ज्योति बिहार कॉलोनी में 29 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

यहां मिले दो-दो कोरोना पॉजिटिव :

पटल बाबू रोड में 42 साल की महिला व पटल बाबू चौक निवासी 52 साल के अधेड़, तिलकामांझी में 59 साल की महिला व 42 साल की विवाहिता , कोतवाली के मारवाड़ी टोला निवासी 54 साल के अधेड़ व कोतवाली निवासी 40 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. मारवाड़ी पाठशाला गली में 78 साल के बुजुर्ग व 11 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित हुए है. लालूचक में 55 साल का अधेड़ व 13 साल की बच्ची, उर्दू बाजार में 36 व 29 साल का युवक, बागबाड़ी में 31 साल का युवक व 24 साल की युवती, इशाकचक में 65 साल के बुजुर्ग व 26 साल की महिला, हबीबपुर में 90 साल के बुजुर्ग व 26 साल की महिला पॉजिटिव पायी गयी है. सिकंदरपुर में 35 साल की महिला व 20 साल की युवती,मिरजानहाट में 36 साल का युवक व 53 साल का अधेड़ संक्रमण का शिकार हो गये है.

यहां मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव

नीलकंठनगर हवाई अड्डा में 53 साल के अधेड़, कमलानगर कॉलोनी में 18 साल की युवती, चुनिहारी टोला में 42 साल का युवक, गुरूद्वारा रोड में 17 साल का किशोर, कंपनीबाग में 19 साल का युवक, असानंदपुर में 45 साल का युवक, सराय में 52 साल के अधेड़, विक्रमशिला कॉलोनी में 30 साल का युवक, लोदीपुर में 45 साल का युवक, शाहजंगी में 25 साल का युवक, जोगसर में 45 साल के युवक, लालूचक में 35 साल का युवक और मायागंज मुहल्ले में 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version