21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में नर्स व डॉक्टर समेत मिले 71 कोरोना पॉजिटिव, अब तक हुई 33 की मौत

रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति और जेएलएनएमसीएच कोरोना लैब से जारी रिपोर्ट में जिले में कुल 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें मायागंज अस्पताल में कार्यरत एक नर्स और यहां के विभिन्न विभागों में तैनात आधा दर्जन कर्मी शामिल हैं. शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रहनेवाले कुल 14 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2162 हो गया है.

भागलपुर : रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति और जेएलएनएमसीएच कोरोना लैब से जारी रिपोर्ट में जिले में कुल 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें मायागंज अस्पताल में कार्यरत एक नर्स और यहां के विभिन्न विभागों में तैनात आधा दर्जन कर्मी शामिल हैं. शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रहनेवाले कुल 14 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2162 हो गया है. अब तक 33 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि 1006 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गये हैं. 1123 कोरोना के सक्रिय मरीज अभी घर और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

नारायणपुर पीएचसी में तीन दिनों तक ओपीडी सेवा बंद

सिविल सर्जन के अनुसार मायागंज अस्पताल की 29 वर्षीय नर्स, सर्जरी विभाग का 45 वर्षीय कर्मचारी, आइसीयू का 57 वर्षीय कर्मचारी, आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा 26 वर्षीय कर्मी व 31 वर्षीय टेक्निशियन व 45 वर्षीय महिला सफाइकर्मी पॉजिटिव पायी गयी है. इसके अलावा मोहद्दीनगर का 26 वर्षीय युवक समेत शहर के विभिन्न इलाके में रहने वाले 30, 36, 45 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय किशोरी, 50, 52 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. वहीं, नारायणपुर पीएचसी के एक डॉक्टर और दो हेल्थ कर्मी भी कोरोना का शिकार हो गये हैं. वहीं, राहत वाली बात यह रही कि जिले के शहरी इलाके में कोरोना पॉजिटिव के 14 मामले मिले. जबकि, सीएस के अनुसार नारायणपुर पीएचसी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए तीन दिन तक ओपीडी सेवा को बंद किया जायेगा. दूसरी ओर लगातार हेल्थ कर्मी, नर्स और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने से स्वस्थ्य सेवा पर बुरा असर पड़ने लगा है.

शहर में 93 कंटेनमेंट जोन, 244 पॉजिटिव

भागलपुर जिले में बने 93 कंटेनमेंट जोन में अब तक 13 लाख 72 हजार 441 (13,72,441) लोग रह रहे हैं. इस जोन में कुल 244 कोरोना पॉजिटिव मरीज है. इनकी देख रेख के लिए 141 विशेष टीम लगातार काम कर रही है. जबकि, जिले में 379 बफर जोन है. यह आंकड़ा जिले में कोरोना वायरस की भयवक्ता को बताने के लिए काफी है. वहीं, बात पड़ोसी जिला बांका की करे तो यहां अब तक 36 कंटेनमेंट जोन बना है. जिसमें 3656 लोग रहे हैं. इस जोन में कुल 102 पॉजिटिव मरीज हैं. जबकि, इनके इलाज के लिए 47 टीम लगाकार काम कर रही है.ताकि जल्द मरीज रिकवर हो सकें.

मास्क नहीं पहनने पर 474 से वसूला जुर्माना

कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के नियमों की कहीं जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं, तो कहीं पुलिस की सख्ती की वजह से कुछ जगहों पर यह कंट्रोल में भी है. रविवार को लॉकडाउन अभियान के तहत भागलपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में मास्क नियमों के उल्लंघन को लेकर 474 लोगों से 23700 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. वहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 73 लोगों से 56500 रुपये फाइन लिया गया. भागलपुर पुलिस जिला में मास्क और यातायात नियमों के उललंघन मामले में सर्वाधिक फाइन की वसूली की गयी. जिसमें 72 लोगों से 3600 रुपये फाइन वसूला गया. वहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में 13 वाहन चालकों से कुल 10 हजार 500 रुपये फाइन वसूले गये. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के सभी थानों को लॉकडाउन के दौरान सख्ती से कार्रवाई करने और सड़क पर घूमने वाले हर एक व्यक्ति और वाहन में बैठे लोगों के मास्क और यातायात नियमों को लेकर जांच करें.

टीएमबीयू के पूर्व प्रभारी वीसी कोरोना से हुए मुक्त

टीएमबीयू के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो अवध किशोर राय कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ है. 23 जुलाई को हुए जांच के बाद प्रो राय की रिपोर्ट निगेटिव बतायी गयी है. वे चार जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वे होम कोरेंटिन में चले गये थे. प्रो राय ने कहा कि ईश्वर, रिश्तेदार, दोस्त और उनके प्रशंसकों की दुआ से ठीक हो गये हैं. उपचार करने वाले चिकित्सक को भी थैंक्स कहा है. उन्होंने कोविड-19 को लेकर कहा कि मुंह पर मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. तभी कोरोना को हराया जा सकता है.

जेल में कोरोना लक्षण वाले बंदियों की होगी जांच

विशेष केंद्रीय कारा और जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में कोरोना को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जेल प्रशासन की ओर से जेल अस्पताल के डाॅक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से सभी बंदियों की जांच की जा रही है. जिसमें स्क्रीनिंग और अन्य जांच शामिल हैं. रविवार से शुरू की गयी जांच के दौरान जिन बंदियों और कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं, उन्हें कोरेंटिन किया गया है. सोमवार को उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल ले जाया जायेगा. वहीं, अन्य बंदियों की जांच भी सोमवार तक पूर्ण कर ली जायेगी. अबतक कोरोना पॉजिटिव पाये गये बंदियों और कर्मियों के संपर्क में आने वाले बंदियों और कर्मियों की कोरोना जांच करायी गयी है. किसी भी अन्य के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने नहीं आयी है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें