Coronavirus In Bihar: भागलपुर में पदाधिकारियों के बीच संक्रमण फैलने से कई कार्यालय हुए बंद, कामकाज हो रहा प्रभावित…
भागलपुर : जिला स्तर पर पदाधिकारियों की काफी कमी पहले से ही थी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह संख्या और घट गयी. वजह, डीएम, एडीएम, डीडीसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सभी इलाजरत हैं. ऊपर से शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी. इसके अलावा डीएम कार्यालय के एक, डीआरडीए के दो, डीसीएलआर कार्यालय के दो और जिला परिषद कार्यालय के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
भागलपुर : जिला स्तर पर पदाधिकारियों की काफी कमी पहले से ही थी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह संख्या और घट गयी. वजह, डीएम, एडीएम, डीडीसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सभी इलाजरत हैं. ऊपर से शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी. इसके अलावा डीएम कार्यालय के एक, डीआरडीए के दो, डीसीएलआर कार्यालय के दो और जिला परिषद कार्यालय के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
Also Read: Coronavirus In Bihar : भागलपुर में DM, ADM, DDC के बाद अब कमिश्नर भी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट…
डीसीएलआर कार्यालय पिछले कई दिनों से बंद
इसके कारण कामकाज पर खासा असर पड़ा है. कार्यालयों में बहुत कम कर्मचारी पहुंच रहे हैं. कई आवश्यक पत्र जारी होने में दो दिन का समय लग जा रहा है. कार्यालयों में प्रभारी डीएम अरुण कुमार सिंह व डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के अलावा कोई नजर नहीं आता है. डीसीएलआर कार्यालय पिछले कई दिनों से बंद कर दिया गया है.
लॉकडाउन के साथ-साथ कोरोना के कहर ने कार्यालयों को ही सूना कर दिया
कोरोना वायरस का खासा असर काम पर पड़ रहा है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद से योजनाओं का दबाव सभी पदाधिकारियों पर बढ़ा था. स्थिति यह हो गयी थी कि प्रखंडों में अकेले बीडीओ काम नहीं संभाल पा रहे थे. उनके ऊपर जिला स्तर से एक पदाधिकारी दिये गये, ताकि समयसीमा पर कार्य संपन्न हो सके. लेकिन दूसरी ओर ऐसे वरीय पदाधिकारी जिले के कार्यालय में कम समय दे पा रहे थे और आम लोगों को कई बार निराश होकर लौट जाना पड़ता था. अब लॉकडाउन के साथ-साथ कोरोना के कहर ने कार्यालयों को ही सूना कर दिया है.
इंडियन बैंक के जोनल ऑफिस कर्मी दहशत में
भागलपुर में इंडियन बैंक (इलाहाबाद) के जोनल ऑफिस के कई अधिकारी संक्रमित हैं, जिससे बाकी के अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत है. इधर, अलग-अलग बैंक की शाखाओं में तीन दर्जन बैंक कर्मी कोरोना महामारी की चपेट में आये हैं. दो दर्जन कर्मियों की रिपोर्ट अगले दो दिनों के अंदर आने की उम्मीद है. बावजूद, इसके कार्यालय खुले रहने से बैंकर्स जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे हैं. इस बात को लेकर बैंकर्स में नाराजगी है.
13 आइसोलेशन कोच पहुंची भागलपुर स्टेशन
भागलपुर. कोरोना मरीजों के लिए भागलपुर में चार एसी कोच मिलाकर 24 कोच पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को मालदा मंडल से 13 कोच पहुंची. अभी प्लेटफार्म संख्या छह पर 11 कोच खड़ी कर दी गयी है. 11 आइसोलेशन कोच मरीजों से फुल हो जाने के बाद बागी 13 कोच प्लेटफॉर्म पर रखा जायेगा. वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या छह पर मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के पहुंचने के लिए दो नये रास्तों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya