कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लेने के दौरान एएनएम बेहोश, पटना रेफर
नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में सोमवार को कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लेते समय एएनएम अनुपम कुमारी बेहोश हो गयी. अनुपम कुमारी के द्वारा कुल 56 लोगों का सैंपल लिया गया था. पीपीइ किट, मास्क, हेड सील सब कुछ पहन कर वह सैंपल ले रही थी.
नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में सोमवार को कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लेते समय एएनएम अनुपम कुमारी बेहोश हो गयी. अनुपम कुमारी के द्वारा कुल 56 लोगों का सैंपल लिया गया था. पीपीइ किट, मास्क, हेड सील सब कुछ पहन कर वह सैंपल ले रही थी. बता दें कि लैब टेक्निशियन इन दिनों हड़ताल पर हैं, इसलिए प्रशिक्षित एएनएम द्वारा सैंपल लिया जा रहा है. सैंपल लेते समय वह बेहोश हो गयी, तो पीएचसी में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण एएनएम का प्राथमिक उपचार मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा था. चिकित्सक ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है.
पीएचसी नारायणपुर में 64 लोगों का लिया सैंपल
पीएचसी नारायणपुर परिसर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए 64 लोगों का सैंपल लिया गया. इस बात की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने दी. उन्होंने बताया कि 64 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उसी में से 15 संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है. मंगलवार को भी पीएचसी नारायणपुर परिसर में बारह बजे से कोरोनावायरस की जांच होगी.
युवती ने जीती कोराना से जंग
नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी वार्ड संख्या एक की हेमलता भारती होम कोरेंटिन रहकर कोरोना से ठीक हो गयी. छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ व एक दूसरों के साथ गुलाल अबीर लगाकर खुशी जाहिर की गयी. मौके पर विक्रम, शबनम, पलटन, गौरव, सुशील मौजूद थे.
कदवा में एक पॉजिटिव, ढोलबज्जा में चार लोगों ने कोरोना को हराया
ढोलबज्जा. कदवा दियारा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में सोमवार को जांच शिविर लगाकर 150 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें बोड़वा टोला कदवा का एक युवक पॉजिटिव मिला है. दूसरी ओर, ढोलबज्जा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वहां के लोगों के लिए एक बार फिर राहत की खबर मिली है. ढोलबज्जा अस्पताल के सेवानिवृत्त लिपिक उमाशंकर जायसवाल ने बताया- सोमवार को चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पहले भी यहां के छह लोगों ने कोरोना को हराया है.
लतरा में एक सौ लोगों की हुई जांच
गोपालपुर. सीएचसी गोपालपुर के द्वारा मध्य विद्यालय लतरा में एक सौ ग्रामीणों की जांच रैपिड एंटीजन से किट से की गयी. इनमें से सबकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
सुलतानगंज में मिले चार कोरोना पॉजिटिव
सुलतानगंज. सुलतानगंज में फिर कोरोना के चार पॉजिटिव मामला सामने आया. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ उषा कुमारी ने बताया कि 155 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया. जिसमें चार लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. एक गंगा ब्रिज निर्माण में काम कर रहे कर्मी व तीन गनगनियां पंचायत के फतेहपुर के रहने वाले हैं.
बेलथू में सबकी रिपोर्ट निगेटिव
शाहकुंड. शाहकुंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बेलथू में एंटीजन किट से 102 लोगों की कोरोना जांच की गयी. एंटीजन जांच में सभी निगेटिव पाये गये. सीएचसी प्रभारी डाॅ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आठ लोगों की सैंपल रिपोर्ट के लिए पटना भेजी गयी.
posted by ashish jha