भागलपुर जेल में कोरोना से लड़ने के लिए बंदी बना रहे तरह-तरह के मास्क

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है. मास्क शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा के बंदी बना रहे हैं. इस मास्क को भागलपुर जिला ही नहीं, सूबे के अन्य जिलों जेलों में भेजा जा रहा है. इस मास्क से बंदियों को आय की भी प्राप्ति हो रही है. भागलपुर जेल के बंदियों द्वारा तैयार मास्क को पहले भागलपुर पुलिस लाइन व नवगछिया पुलिस लाइन भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2020 8:09 AM

भागलपुर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है. मास्क शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा के बंदी बना रहे हैं. इस मास्क को भागलपुर जिला ही नहीं, सूबे के अन्य जिलों जेलों में भेजा जा रहा है. इस मास्क से बंदियों को आय की भी प्राप्ति हो रही है. भागलपुर जेल के बंदियों द्वारा तैयार मास्क को पहले भागलपुर पुलिस लाइन व नवगछिया पुलिस लाइन भेजा गया.

भागलपुर जेल के आठ सर्किल जेलों में भी गया मास्क: भागलपुर जेल के बंदियों के तैयार मास्क को सूबे के आठ सर्किल जेलों में भेजा गया है. विशेष केंद्रीय कारा के सर्किल जेल मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा, शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के सर्किल में आने वाले बांका, बेगूसराय, खगड़िया जेलों में मास्क भेजा गया है. बंदियों के मास्क को जेल के अधिकारी, कर्मी और बंदी पहन रहे हैं.

जेल प्रशासन ने बंदियों को मास्क बनाने का सामान उपलब्ध कराया: जेल प्रशासन बंदियों का मास्क बनाने का सामान उपलब्ध कराता है. जेल प्रशासन के अनुसार बिना किसी लाभ के मास्क तैयार कर अन्य जेलों में मांगों के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version