Coronavirus in Bihar : जरूरतमंदों के लिए मास्क बना रही पूर्व विधायक की पत्नी रजनी

भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके अमन कुमार की पत्नी रजनी कुमारी समाजिक कार्य के लिए इलाके में चर्चित हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इलाके के लोगों को मास्क उपलब्ध नहीं होने की सूचना मिलते ही उन्होंने खुद मास्क बनाने का बीड़ा उठा लिया. उन्होंने आसपास की महिलाओं के साथ विमर्श कर शुक्रवार को मास्क बनाना भी शुरू कर दिया. इस मास्क को निर्माण के दूसरे दिन जरूरतमंदों में बांटा जायेगा.

By प्रदीप विद्रोही | April 10, 2020 9:27 PM
an image

कहलगांव : भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके अमन कुमार की पत्नी रजनी कुमारी समाजिक कार्य के लिए इलाके में चर्चित हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इलाके के लोगों को मास्क उपलब्ध नहीं होने की सूचना मिलते ही उन्होंने खुद मास्क बनाने का बीड़ा उठा लिया. उन्होंने आसपास की महिलाओं के साथ विमर्श कर शुक्रवार को मास्क बनाना भी शुरू कर दिया. इस मास्क को निर्माण के दूसरे दिन जरूरतमंदों में बांटा जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन कुमार की धर्मपत्नी रजनी कुमारी जरूरतमंदों के लिए अपने घर में मास्क बना रही हैं. प्रखंड स्थित सदानंदपुर पंचायत के अकबरपुर निवासी अमन की पत्नी इस कार्य में आसपास की दर्जन भर महिलाओं का भी सहयोग ले रही हैं. अपने सामाजिक कार्य के लिए चर्चित रजनी कहती हैं कि इस विकट घड़ी में इससे बड़ी मदद यानी योगदान क्या हो सकता है? अपने दो छोटे-छोटे बच्चे पांच वर्षीय आरब अमन और तीन वर्षीय अर्श अमन सहित बूढ़े सास-ससुर रामावतार पासवान तथा शोभा देवी की सेवा के साथ प्रथम दिन शुक्रवार को करीब 370 मास्क का निर्माण किया गया. निर्माण के दूसरे दिन इसे जरूरतमंदों के बीच बांटा जायेगा. यह सिलसिला अगले लॉकडाउन तक जारी रहेगा.

Exit mobile version